ग्राम पंचायत चंदन पिपलिया में चल रहे निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं जिनको लेकर ग्राम पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ओर सचिव लगातार अनदेखी कर रहे हैं। कई बार ग्रामीणों ने मौखिक रुप से नालियों के अधूरे पड़े निर्माण को पूरा करवाने और अन्य विकास कार्य को जल्द पूरा करने की बात कही थी लेकिन ग्रामीणों की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद गांव के जागरुक नागरिक मान सिंह गौर निवासी चिल्ली ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द निर्माण करवाने की बात कही। मानसिंह गोर ने बताया कि गांव में रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण हो रहा है जिनमें मजदूरों का उपयोग न कर मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। यही नहीं अन्य कार्य भी मशीनों से किए जा रहे हैं वह भी अभी तक अधूरे पड़े हुए है। गौर ने मांग की है कि पूरे निर्माण कार्य और आहरण की गई राशि की जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lRZSlh
No comments:
Post a Comment