ग्राम डिमावर में घरेलू गैस सिलेंडर में से एलपीजी का रिसाव होने से अचानक आग भभक गई। पलभर में आग की लपटें उठने लगी। आग में एक किशाेरी झुलस गई।
डायल 100 के आरक्षक अनिरुद्ध चौहान और चालक राहुल साकल्ले ने बताया कि सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया, वही आग की लपटों से झुलसी अंजू पिता सांवल सिंह कीर (16) साल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
आरक्षक अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि मौके पर आग बुझाने के लिए कीचड़ होने के कारण दमकल घर तक नहीं पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाई गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i737mR
No comments:
Post a Comment