यदि आप नवरात्रि पर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी से बुकिंग करा लें नहीं तो आपको अपनी मनपसंद कार नहीं मिलेगी। वजह कारों पर वेटिंग चलना है। 15 दिन से 1 महीने की वेटिंग चल रही है। यानी यदि आप अभी कार बुक कराते हैं तो आपको मनपसंद कार 15 दिन बाद ही मिल पाएगी। इसे देखते हुए लोगों ने नवरात्रि पर गाड़ी खरीदने के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इससे सभी कंपनियों की 100 से ज्यादा कार अभी से बुक हो गई है।
श्राद्ध में दोगुनी कारें बिकीं
वैसे तो श्राद्ध में लोग वाहन नहीं खरीदते हैं लेकिन इस बार कारों की बिक्री के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। 16 दिन में 160 से ज्यादा कारें बिकी हैं। जबकि पिछले साल 70 कारें ही बिकी थीं। पटेल मोटर्स के जीएम विष्णु सविता ने बताया कि श्राद्ध में पिछले साल की तुलना में दोगुना कारोबार हुआ है। यह पहला मौका है जब श्राद्ध में इतनी गाड़ियां बिकी हैं। इससे कई कारों के कई मॉडल में वेटिंग शुरू हो गई है। यदि कोई कस्टमर आज बुकिंग कराता है तो हम एक महीने बाद डिलिवरी दे पा रहे हैं। वहीं पहली बार ऐसा हुआ है जब नवरात्रि के लिए 25 दिन पहले ही बुकिंग शुरू हो गई है। अभी तक 40 से ज्यादा बुकिंग हमारी कंपनी में हो चुकी है। हम नवरात्रि में इनकी डिलीवरी देंगे।
90 फीसदी कारें कार फाइनेंस पर बिक रही हैं, किसानों ने भी उठाया फायदा
नकद की तुलना में कारें फाइनेंस पर ज्यादा खरीदी जा रही है। 90 फीसदी खरीदार फाइनेंस पर ही गाड़ियां उठा रहे हैं। इसकी वजह आरटीओ और इंश्योरेंस को छोड़कर बैंकों द्वारा पूरी रकम फाइनेंस करना है। वहीं किसानों को बैंक फाइनेंस कर रही है और छह छह महीने की किस्तें बना रही हैं।
... इसलिए बिक रहे हैं ज्यादा वाहन : कोरोना के चलते ट्रेनें तो बंद हैं, बसें भी 30 फीसदी ही चल रही हैं। ऐसे में लोगों को आने-जाने में दिक्कत आ रही है। कई ऐसे कर्मचारी जो अप-डाउन करते हैं वह भी कारें खरीद रहे हैं।
व्हाइट कलर की डिमांड ज्यादा
कारों में व्हाइट कलर की डिमांड ज्यादा है। वैसे शोरूम वाले 90 फीसदी मॉडल वाइट कलर के ही मंगाते हैं। बावजूद इसके वाइट कलर का स्टॉक नहीं है। इस कलर के लिए भी 10 से 15 दिन की वेटिंग चल रही है।
टू व्हीलर बुकिंग का भी रुझान अच्छा मिल रहा
कारों के साथ दोपहिया वाहन की बुकिंग भी शुरू हो गई है। लोग शोरूम पर पहुंच कर अपनी पसंद का वाहन बुक करा रहे हैं। होंडा अंकलेसरिया के गुस्ताद अंकलेसरिया ने बताया कि नवरात्रि को लेकर लोगों में अच्छा रुझान है और अपने पसंद का वाहन बुक कराने के लिए आ रहे हैं। यह पहला ऐसा मौका है जब नवरात्रि के इतने दिन पहले लोगों ने बुकिंग कराना शुरू कर दी है। हमारा भी यही प्रयास है कि लोगों को तय समय पर डिलीवरी मिल जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mZQAUP
No comments:
Post a Comment