Monday, September 28, 2020

स्टेशन रोडः डेढ़ किलोमीटर में डिवाइडर के दोनों तरफ हाथठेला वालों का कब्जा, दिन में कई बार ट्रैफिक जाम

गोहद चौराहा से स्टेशन को जाने वाली सड़क पर डिवाइडर के दोनों ओर हाथ ठेला वालों ने अतिक्रमण कर लिया है, जिससे इस रोड पर डेढ़ किलोमीटर के दायरे में दिनभर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। जबकि जिम्मेदार नगरपालिका और पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। परिणामस्वरुप राहगीरों का दिन के समय इस रोड पर गुजरना मुश्किल हो रहा है।

बता दें कि गोहद चौराहा से गोहद स्टेशन के लिए जाने वाली सड़क पर दिन के समय काफी यातायात का दबाव रहता है। वहीं इस रोड पर व्यवस्थित यातायात के लिए नगरपालिका डिवाइडर भी बना रखा है। लेकिन डिवाइडर के दोनों ओर हाथ ठेला वालों के खड़े होने से यह मार्ग संकीर्ण हो रहा है। करीब एक सैकड़ा से ज्यादा हाथ ठेला इस रोड पर डिवाइडर के दोनों और दुकानों के सामने खड़े होते हैं, जिससे दिन के समय इस रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है।

सड़क इतनी संकरी कि बाइक से डेढ़ किमी तय करने में लग रहे 25 मिनट

स्थिति यह रहती है कि बाइक से भी डेढ़ किलोमीटर के इस रास्ते को तय करने में लोगों को 20 से 25 मिनट का समय लग जाता है। बावजूद जिम्मेदार नगरपालिका और पुलिस इन हाथ ठेला वालों को अन्यत्र शिफ्ट नहीं कर रही है, जिससे इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। यहां से गुजरने वाले लोगों को रोज ही ट्रैफिक जाम में फंसकर निकलना पड़ता है, इससे परेशानी के साथ समय की भी बर्बादी होती है।

स्टेशन के अलावा मुरैना के लिए भी जाता है मार्ग इसलिए यहां ज्यादा ट्रैफिक

स्टेशन रोड पर दिनभर ट्रैफिक का दबाव रहने की एक वजह यह भी है कि यह मार्ग गोहद चौराहा से राय की पाली, गोरमी, सिहोनिया और मुरैना के लिए भी जाता है, जिस वजह से काफी वाहन यहां से शार्टकट के फेर की वजह से गुजरते हैं। लेकिन गोहद चौराहा से रेलवे क्रासिंग तक करीब डेढ़ किलोमीटर के हिस्से में हाथ ठेला वालों की वजह से यहां ट्रैफिक जाम से लोग परेशान हो जाते हैं।

नगरपालिका नहीं कर रही अन्यत्र शिफ्ट

स्थानीय लोगों की मानें तो नगरपालिका जानबूझकर इस समस्या को बनाए हुए है । वह चाहे तो हाथ ठेला वालों को अन्यत्र किसी सरकारी जमीन पर हॉकर्स जोन बनाकर शिफ्ट करा सकती है। सरदार पेट्रोल पंप के पास पुराने बसस्टेंड की जमीन भी इसके लिए उपयोगी हो सकती है। वहीं कुशवाह समाज के मंदिर के पीछे पड़ी ट्रस्ट की जमीन का भी नगरपालिका ट्रस्ट की सहमति से उपयोग कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। जबकि स्टेशन रोड के दुकानदार एक एक हाथ ठेला वाले से 4 से 10 हजार रुपए महीना तक किराया वसूल कर इस समस्या को स्थाई किए हुए हैं।

गोहद नगर के अंदर भी यही हालात

गोहद नगर के अंदर भी स्टेशन रोड जैसे हालात हैं। जबकि नगर के अंदर तीन हॉकर्स जोन बने हुए हैं। लेकिन इनमें हाथ ठेला वालों को शिफ्ट नहीं किए जा रहा है, जिससे पुराना बसस्टैंड, सदर बाजार और नया बसस्टैंड पर अव्यवस्थित ढंग से हाथ ठेला वालों के खड़े होने से ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है। जबकि गोहद नगर के नया बसस्टैंड, इटायली गेट के बाहर और गोलंबर तिराहा के पास नगरपालिका ने हॉकर्स जोन बनवा रहे हैं। लेकिन अब तक इनमें हाथ ठेला वालों को तरीके से शिफ्ट नहीं कराया गया है, जिससे इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है।

शिफ्ट करने की बना रहे योजना

स्टेशन रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या सामने आई है। वहां खड़े होने वाले हाथ ठेला वालों को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट किए जाने की कार्य योजना बना रहे हैं। जल्द ही उन्हें अन्यत्र भेजा जाएगा। - सैय्यद रेहान अली जैदी, सीएमओ, गोहद

सड़क पर सब्जी फेंकने से हो रही दुर्घटनाएं

स्टेशन रोड पर डिवाइडर के दोनों ओर खड़े होने वाले हाथठेला वालों ने सड़क के साथ साथ डिवाइडर पर भी कब्जा कर लिया है। वहीं यहां कई ठेला वाले सब्जी की दुकानें लगाते हैं, जिससे यहां आवारा पशुओं की संख्या भी बढ़ गई है। दुकानदारों द्वारा सड़ी गली सब्जियों को सड़क पर फेंक दिए जाने कारण यहां गंदगी भी काफी अधिक रहती है। वहीं आवारा पशु कई बार इस रोड से गुजरने वाले राहगीरों को टक्कर मार घायल भी कर देते हैं । ऐसी दुर्घटनाएं हर रोज आम हो गई है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Station Road: Haththela occupants on both sides of divider in one and a half kilometers, traffic jam several times a day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i9a3im

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA