शहर के स्टेशन रोड और माणकचौक पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देकर आईपीएल क्रिकेट का सट्टा करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल, एलसीडी टीवी, 5-6 लाख रुपए के सट्टा हिसाब के कागज सहित अन्य सामान जब्त किए।
एसपी गौरव तिवारी के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबार जुआ, सट्टा, शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत शनिवार रात को टीआईटी रोड स्थित लॉज और तेजा नगर स्थित एक मकान पर थाना क्षेत्र पुलिस ने दबिश दी। रविवार को पुराने कंट्रोल रूम पर सीएसपी हेमंत चौहान ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया आरोपियों के मोबाइल से सट्टा लगाने वाले ग्राहकों की सूची तैयार की जा रही है। इससे मामले में आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है।
पैदल ले गए एसडीएम कोर्ट: दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस सातों आरोपियों को पैदल पैदल जुलूस के रूप में एसडीएम कोर्ट लेकर गई। यहां माणकचौक थाने के तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया, जबकि स्टेशन रोड थाने के चार आरोपियों को जमानत मिल गई। वहीं लॉज मालिक रईस खोखर को भी गिरफ्तार किया था। सीएसपी चौहान ने बताया रईस का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर थाने से ही जमानत देकर छोड़ दिया।
स्टेशन रोड पुलिस की टीम ने की कार्रवाई, मोबाइल व सट्टे का हिसाब जब्त
स्टेशन रोड पुलिस ने टीआईटी रोड स्थित नीलम लॉज के कमरा नंबर 108 में दबिश दी। पुलिस ने यहां से फिरोज पिता जहीर खान निवासी जावरा रोड, सतीश पिता राजेंद्र बौरासी निवासी महावीर नगर, अशफाक खान पिता वहाब खान निवासी वेद व्यास कॉलोनी तथा मुंशीखान पिता मेहमूद खान निवासी महावीर नगर को पकड़ा। इन्हें हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर मैच पर सट्टा करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने सट्टा करने में उपयोग किए जा रहे 6 मोबाइल और सट्टा हिसाब जब्त किया। कार्रवाई में एसआई एन एस मरावी, अनुराग यादव, प्रधान आरक्षक फरहतुल्ला, आरक्षक दिलीप देसाई, जुझार सिंह, महिला आरक्षक सरिता की भूमिका रही।
तेजानगर में मकान की ऊपरी मंजिल में लिख रहे थे सट्टा, पहुंची माणकचौक पुलिस
माणकचौक पुलिस ने तेजा नगर की गली नंबर 2 में एक घर में दबिश दी। घर की ऊपर की मंजिल के कमरे में टीवी पर स्पोर्ट चैनल देखकर सट्टा करते हुए पुलिस ने अर्पित पिता प्रमोद जैन निवासी पिंजारववाड़ी, गोलू उर्फ सोमिल पिता महेंद्र जैन निवासी लक्कड़पीठा, लक्की उर्फ हर्ष पिता जीवन मेहता निवासी सेठजी का बाजार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 मोबाइल, लैपटॉप, एक सेटअप बॉक्स, केलकुलेटर, स्मार्ट एलईडी सहित अन्य सामान तथा सट्टा का हिसाब जब्त किया। उक्त मकान रवि पिता बाबूलाल गादिया के नाम से है। टीआई अय्यूब खान ने बताया रवि सहित उसका भाई रौनक फरार है। कार्रवाई में आरक्षक धर्मेंद्र गिरी, सुनीता भूरिया, गजेंद्र सिंह झाला, तेज सिंह जगावत, ज्ञानेंद्र सिंह की भूमिका रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3j47ZJL
No comments:
Post a Comment