Tuesday, September 1, 2020

शिकायतों पर नहीं दिया ध्यान, बिजली कंपनी और कृषि अफसरों को नोटिस

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी और कृषि विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने नोटिस जारी किए हैं। इतना ही नहीं उप संचालक कृषि को हर दिन विकासखंड के अधिकारियों से बात के लिए कहा है। वे विभागों में लेवल-वन स्तर पर शिकायतें अटेंड किए जाने से नाराज थे। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए वेतनवृद्धि रोकी जाएगी। जिला अधिकारी कार्रवाई नहीं करेंगे तो उन पर कलेक्टर कार्रवाई करेंगे। सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर जमुना भिड़े तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यूं चली बैठक : पात्रता पर्ची के जवाब पर फटकार, हमें परिणाम दो, स्टोरी नहीं चाहिए

  • सीएम हेल्पलाइन - सभी विभाग शिकायतों, आवेदनों का निराकरण ठीक से करें। शिकायत अटेंड नहीं करने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
  • नीट व जेइई परीक्षा - विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने तथा वापस लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी को जिम्मेदारी दी। इस पूरे काम के लिए डिप्टी कलेक्टर अभिषेक गहलोत सहित चार अधिकारियों की टीम भी बनाई।
  • बीपीएल को पात्रता पर्ची - हितग्राहियों को 3 सितंबर को कार्यक्रम कर पात्रता पर्ची का वितरण किया जाएगा। नगर निगम तथा अन्य अधिकारियों ने पर्ची में देरी को लेकर विभिन्न कारण बताए तो कलेक्टर ने लगभग फटकारते हुए कहा हमें परिणाम चाहिए, स्टोरी मत सुनाओ।
  • बारिश - तेज बारिश से नुकसान की जानकारी अपर कलेक्टर को नोट कराएं। अतिक्रमण के कारण जल का प्राकृतिक बहाव अवरुद्ध हुआ है, ऐसे अतिक्रमण स्थानों की जानकारी राजस्व अधिकारी उपलब्ध कराएं। सारे अतिक्रमण हटाए जाएंगे। राजस्व अधिकारी नुकसान की प्रतिपूर्ति के लिए आरबीसी 6-4 में प्रकरण तैयार करें।
  • वनाधिकार अधिनियम - सैलाना क्षेत्र में प्रगति नहीं दिखाई देने पर अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों सचिवों द्वारा काम नहीं करने की जानकारी दी। कलेक्टर ने ऐसे सचिवों को निलंबित करने के निर्देश दे दिए।
  • फसल बीमा - उपसंचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता तथा जीएम जिला सहकारी बैंक अपने अधिकतम स्टाफ को लगाकर समय सीमा में काम पूरा करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lCzoEc

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA