Wednesday, September 2, 2020

समर्थन मूल्य पर खरीदा गेहूं मंडी में रखा देखरेख के अभाव में खा रहे हैं मवेशी

समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदा गया। जिसे बारिश से बचाने के लिए कृषि उपज मंडी में रख दिया। जहां देखरेख के अभाव में आवारा मवेशी व अन्य पशु खा रहे हैं। लेकिन इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है।
मंडी परिसर में रखे गेहूं में बारिश में भीग गए थे। इससे इनमें से बदबू भी आ रही है। हालत यह है कि आसपास रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़े बदबूदार गेहूं की वजह से लोगों को उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।
लापरवाही पर नहीं ध्यान: किसानों से सहकारिता के माध्यम से गेहूं खरीदकर श्यामपुर मंडी प्रांगण में सुरक्षित रखा गया था। गेहूं रखने के बाद देखरेख नहीं की जा रही है। इससे आवारा मवेशी बोरियों को फाड़कर खा रहे हैं।
अभी तक नहीं आया गेहूं का पैसा: खंडवा निवासी किसान रमेश जाट ने बताया कि पंजीयन के बाद गेहूं की तुलाई कराई थी। तीन महीने बीतने के बाद भी अभी तक गेहूं की राशि किसानों के खाते में नहीं डाली गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cattle are eaten for want of care kept in wheat market bought on support price


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lPTzyO

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA