ग्राम पंचायत कौरता के मन्दिर मुहल्ले में हर वर्ष बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से रिहायसी इलाकों में मुसीबत हो गई है।
पानी मोहल्ला में घुसने से ग्राम वासी परेशान हैं। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि दस से पंद्रह वर्ष पहले सड़क निर्माण के समय ठेकेदार के द्वारा बिना पुलिया निर्माण किए सड़क बना दी गई और जहां से बारिश के पानी की निकासी होती थी, वहां मकानों के निर्माण हो गया है।
अब चार वर्षो से बारिश के पानी का जलभराब होने से मन्दिर मुहल्ला के अनेक घर डूब में आ जाते हैं। हाल ही में हुई भारी बारिश में देशरानी स्व रामदास राय के बाथरूम में तीन फीट पानी भर गया था। बसंत राय, संतोष राय, डरे विश्वकर्मा सहित दर्जन भर लोगों के मकानों में पानी भर गया।
इस गंभीर समस्या के समाधान को लेकर अनेकों बार जबेरा तहसीलदार को आवेदन देने पर कोई सुनवाई नहीं होने पर लोगों ने कलेक्टोेरेट पहुंचकर आवेदन दिया। सभी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए। ऐसा होने से विश्वकर्मा मुहल्ला तक 50 से 100 फीट नाली का निर्माण होने से समस्या का हल हो जाएगा। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि बारिश में जलभराव की स्थिति में लोगों के जलस्रोतों में गंदा मटमैला पानी निकलता है। जिससे ग्राम में बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lP3Lre
No comments:
Post a Comment