Saturday, October 3, 2020

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करने पहुंचे 14 भाजपाई-कांग्रेसियों में से 10 ने नहीं पहने मास्क

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर उनको याद कर माल्यार्पण करने भाजपा-कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। दोनों दलों के 14 नेताओं ने वैश्विक महामारी के दौर में मास्क की अनिवार्यता की अनदेखी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 14 नेताओं में 10 भाजपा-कांग्रेसी ऐसे सामने आए, जिन्होंने मास्क नहीं लगाया या गले में लटकाए रखा।
ऐसे में शहर व अंचल के नेताओं की यह चूक अन्य लोगों में भी मास्क की अनिवार्यता का मजाक उड़ाएगा। नगर भाजपा मंडल 6 लोग महाविद्यालय परिसर में बापू की प्रतिमा पर शीश नवाने गए। इनमें अध्यक्ष प्रीतम सिंह, भाजपा नेता रजत शर्मा, शाहरुख खान, बबलू मित्तल ने मास्क लगाना मुनासिब नहीं समझा जबकि भाजपा मंडल प्रभारी कमल खंडेलवाल ने मास्क अधूरा ही लगाया। एक अन्य कार्यकर्ता मधुसूदन मास्क का पालन करते नजर आए।

ब्लॉक अध्यक्ष सहित 8 नेताओं में से 6 ने की लापरवाही

इसी तरह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश हाड़ा के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को मूर्ति पर पुष्पांजलि के लिए 7 अन्य नेता पहुंचे। इनमें अध्यक्ष हाड़ा सहित कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह, सुरेंद्र खंडेलवाल, वरिष्ठ इंका नेता शिवप्रसाद कड़ोली ने मास्क सरकाकर फोटो खिंचाने की गलती की, जबकि महिला इंका नेत्री विद्योतमा खान व रघुवीर चावड़ा मास्क लगाए रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Out of 14 BJP-Congressmen who came to remember the Father of the Nation, 10 did not wear masks


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30tboud

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA