Wednesday, October 28, 2020

भाजपा ने 15 साल सत्ता में रहते जनता से झूठे वादे किएः कटारे

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सत्ता में 15 साल रहते हुए जनता से झूठे वादे किए साथ ही लोगाें को विकास रूपी झूठा सपना दिखाया। इन 15 वर्ष में भाजपा नेताओं को सत्ता का लालच इतना हो गया कि उन्होंने षड्यंत्र रचकर जनता द्वारा चुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिराने का काम किया। यह बात मंगलवार को मेहगांव क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने कही।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव 2018 से पहले जीत के लिए कई घोषणाएं की लेकिन उनकी एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई। अब उनके द्वारा फिर से झूठी घोषणा की जा रही हैं, जो कभी पूरी नहीं होंगी। वहीं प्रदेश की जनता भाजपा की करनी और कथनी को अच्छी तरह से समझ चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनता के बीच बढ़ती हुई लोकप्रियता से भाजपा नेता घबराए हुए हैं। मैंने आप लोगों से जो भी वादे किए हैं। उन वादों को जीत के बाद मैं सेवक बनकर पूरा करूंगा। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष सोमराज नरवरिया, प्रहलाद नरवरिया, गुड्डा नरवरिया, राहुल भदौरिया, सोवरन सिंह भदौरिया, होमसिंह नरवरिया आदि उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जनसंपर्क करते कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Tx5owE

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA