Saturday, October 3, 2020

इंदरगढ़ के कंजर डेरा में 20 लाख की कच्ची शराब नष्ट

भांडेर विधानसभा उप चुनाव को देखते हुए आबकारी और पुलिस विभाग ने कंजर डेरों पर बनने वाली कच्ची शराब को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को प्रशासन ने इंदरगढ़ के भांडेर रोड स्थित कंजर डेरा पर दबिश देकर 20 लाख रुपए कीमत की कच्ची शराब, लहान व अन्य सामग्री नष्ट की।

जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन ने बताया कि शुक्रवार को इंदरगढ़ टीआई वायएस तोमर और पुलिस फोर्स के साथ भांडेर रोड स्थित कंजर डेरा पर संयुक्त रूप से दबिश दी गई। मौके पर 20200 किलो लहान एवं 1140 लीटर हाथ भट्टी शराब, शराब बनाने का सामान जब्त किया गया। जब्त की गई कच्ची शराब व सामान की कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है। आबकारी विभाग और पुलिस इससे पहले हमीरपुर कंजर डेरा, चीना बंबा, भांडेर और पंडोखर में भी कंजर डेरों पर कार्रवाई कर चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
20 lakh raw liquor destroyed in Kanjar Dera of Indergarh


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GtSZ9C

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA