कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को ग्वालियर में 25 नए लाेग पाॅजिटिव पाए गए, जबकि सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में इलाज के दाैरान गाेहद निवासी प्रहलाद (68) की माैत हाे गई। उन्हें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 15 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था। रविवार को जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब की जांच में 20, जेएएच के एंटीजन टेस्ट में 1 तथा प्राइवेट लैब की जांच में 4 मरीजाें को कोरोना होने की पुष्टि हुई है।
हालांकि अवकाश होने के कारण रोज की तुलना में कम सैंपल की जांच की गई। जिला अस्पताल मुरार में 400 से अधिक सैंपल की जांच हो रही थी वहीं रविवार को महज 57 सैंपल की जांच की गई,जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। जिले में अबतक कोरोना संक्रमण के कारण 216 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि जिले में अबतक 12 हजार 870 लोगों को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35w4BBT
No comments:
Post a Comment