Saturday, October 3, 2020

किसान सम्मान निधि, छात्रों काे लैपटॉप, गरीबाें काे संबल पाने 38 दिन का इंतजार

प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर लगी आचार संहिता ने जिले के किसानों की सम्मान निधि, हायर सेकंडरी में 80 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वालों छात्रों के लैपटॉप तो संबल के तहत घटना दुर्घटना, महिलाओं के गर्भाधान से लेकर प्रसव तक मिलने वाली सहायता राशि पर 38 दिन के लिए रोक लगा दी। अब इन योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को 10 नवंबर के बाद ही मिल सकेंगा। आचार संहिता से ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्य भी प्रभावित होंगे। ग्राम पंचायतों में स्वीकृत हो चुके विकास कार्यों को शासन राशि आवंटित नहीं कर सकेगा। न ही नवीन निर्माण कार्य शुरू हो सकेंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि की तर्ज पर प्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने किसान कल्याण योजना शुरू की। केंद्र के छह हजार के हिस्से में प्रदेश सरकार ने चार हजार रुपए अाैर जाेड़ने का प्रावधान किया। यानी अब किसान काे छह हजार के बजाए दस हजार देने का एलान किया। 26 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह ने योजना का शुभारंभ किया था। जिले में लगभग सवा लाख किसान इस योजना के लिए पात्र है। लेकिन पटवारियाें की लेटलतीफी के कारण याेजना के लाभ से पटवारी वंचित रह गए। 29 सितंबर को आचार संहिता लग जाने से अब पोर्टल बंद हो गया। किसानों के खातों में राशि आने बंद हो गई। चल रही प्रक्रिया भी बंद।

संबल योजना-दाे साल से अनुग्रह राशि अटकी है

मप्र सरकार ने संबल योजना को फिर से प्रारंभ किया है। इस योजना के तहत किसी भी संबल कार्ड धारी व्यक्ति की आकस्मिक मौत पर शासन से दो लाख और चार लाख रुपए मिलते हैं। पिछले दो साल से अनुग्रह राशि अटकी थी और अभी एक महीने से ही यह राशि मिलना प्रारंभ हुई थी। अब आचार संहिता लगने से पुन: इस पर रोक लग गई है।

लगभग 2 सौ छात्रों को लैपटॉप का इंतजार

25 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हायर सेकंडरी परीक्षा में 85 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया था। जिले के 163 छात्रों को यह सम्मान मिला था। छात्रों के खातों में लैपटॉप की 25 हजार रुपए की राशि भी भेजी गई थी। इसी वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम ने घोषणा की थी कि हायर सेकंडरी में 80% तक अंक लाने वालों को भी लैपटॉप से सम्मानित किया था। प्रदेश शासन ने पत्र जारी कर जिलों से 80 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों की जानकारी एकत्रित करनी शुरू कर दी थी। जिले के 2 सौ छात्रों को यह सम्मान मिलना था। लेकिन 29 सितंबर को आचार संहिता लग जाने से छात्रों की यह राशि भी अटक गई।

रोक लगी: नहीं मिलेगा नया बजट

विस उप चुनाव भले ही जिले की भांडेर विस में हो लेकिन आचार संहिता पूरे जिले में लगी है। इसलिए मप्र शासन से विकास कार्यों के लिए मिलने वाला नया बजट फिलहाल रुक गया है। जिससे गौशालाओं का निर्माण, सड़कों का निर्माण कार्य के अलावा और जिन कार्यों के लिए बजट की जरूरत है वे भी अटक जाएंगे। बता दें सीएम चौहान ने भांडेर में कई ग्राम पंचायतों में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया था। गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने बसई क्षेत्र में। आचार संहिता से पीएम आवास के तहत भी अब हितग्राहियों को किस्तों के आवंटन पर रोक रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
38 days waiting for Kisan Samman Nidhi, laptop of students, support for the poor


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HSOXZa

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA