Saturday, October 3, 2020

ग्वालियर-झांसी हाईवे पर 50 ट्रॉली डंप रेत जब्त की और तीन भरे वाहन भी पकड़े

गुरुवार रात और शुक्रवार को दिन में राजस्व विभाग ने एसडीएम अशोक सिंह चौहान के नेतृत्व में अवैध तरीके से रेत डंप और अवैध रूप से रेत परिवहन पर कार्रवाई की। बड़ौनी प्रभारी तहसीलदार मोहनी साहू और उदगवां नायब तहसीलदार मयंक तिवारी ने संयुक्त रूप से अधीनस्थ अमले के साथ गुरुवार को आधी रात में बड़ौनी से आ रहे रेत से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा और बड़ौनी पुलिस के सुपुर्द किया। इसके बाद बड़ौनकलां से आ रहे रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर गोराघाट थाना पुलिस के सुपुर्द किया।

शुक्रवार को एसडीएम चौहान ने तहसीलदार नीतेश भार्गव और एसडीओपी सुमित अग्रवाल के साथ ग्वालियर-झांसी हाईवे पर मेडिकल कॉलेज के सामने गुड्‌डू कुरैशी की जमीन पर लगे 50 ट्रॉली रेत के डंप को जब्त किया। प्रशासन ने जेसीबी से डंप को भरवाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया। शहर में लंबे समय बाद अवैध तरीके से डंप की गई रेत और अवैध परिवहन पर कार्रवाई की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Seized 50 trolley dump sand on Gwalior-Jhansi highway and also caught three loaded vehicles


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EZ6VYW

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA