मंगलवार रात मल्हारगंज क्षेत्र में वायर फैक्टरी चौराहे पर चल रही चेकिंग में थाने के कांस्टेबल योगेश ने बिना नंबर की बाइक पर आए युवक को रोका। उसकी बाइक पर आगे पुलिस लिखा था। पीछे नंबर नहीं था।
कांस्टेबल नंबर प्लेट को लेकर आपत्ति ली तो वह बोला कि मैं एडीजी वरुण कपूर का गनमैन हूं...तुम्हें देख लूंगा। बदसलूकी करने से रोका तो वह थाने से हटवाने की धमकी देने लगा। इस दौरान कांस्टेबल ने फोटो खींच लिए। फिर एसआई राजकुमार को जानकारी दी। पहले तो वह बात करवाने के बाद चला गया, लेकिन बाद में वापस आया और 500 रुपए का चालान कटवा लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2I5h2wr
No comments:
Post a Comment