Friday, October 16, 2020

दो मंजिला मकान में सिलेंडर फटने से अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग; 50 हजार रुपए का नुकसान

बुधवार की शाम सूजी मोहल्ला में दो मंजिला मकान में सिलेंडर फटने से आग लगने की घटना के बाद देर रात करीब 2 बजे ऊर्दुआ में स्थित एक अगरबत्ती फैक्ट्री में आग की घटना हुई। फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में अगरबत्ती निर्माण की सामग्री जल गई। आग बुझाने दो गाड़ी भेजी गईं, ढाई घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। संचालक दिलीप तिवारी ने शॉर्ट सर्किट से हुई इस घटना में 50 हजार रुपए का नुकसान होना बताया है।

मिनी सिलेंडर फटा, गृहस्थी खाक | बुधवार रात को पानदरीबा निवासी राजकुमार जैन के घर मिनी रसोई गैस सिलेंडर फटने से आग लगने की घटना हुई। सूचना पर पहुँचे दमकल वाहन जब तक आग बुझाता तब तक गृहस्थी के सामान सहित पाँच हजार रुपए नकद जल गए थे। इस हादसे में 20 हजार रुपए का नुकसान होने की जानकारी दमकल कर्मी ने दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k48cx9

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA