Wednesday, October 7, 2020

सिंगल से डबल लेन हाेगी महू-काेदरिया-मलेंडी सड़क, पातालपानी व मेहंदी कुंड जाने वालों काे हाेगा फायदा

तहसील काे जल्द ही एक और प्रमुख सड़क की साैगात मिलेगी। इसमें महू से काेदरिया व मलेंडी गांव तक जाने वाली सिंगल लेन सड़क काे चाैड़ा किया जा रहा है। इस सड़के चाैड़ीकरण के बाद काेदरिया के आलू-चिप्स उत्पादकाें काे व पातालपानी, मेहंदी कुंड जाने वाले सैलानियाें की आवाजाही भी सुगम हाे सकेगी।पीएम ग्राम सड़क याेजना के तहत इस सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। करीब 3 कराेड़ 60 लाख रु. की लागत वाली यह सड़क सिमराेल राेड स्थित प्रशांति अस्पताल से शुरू हाेगी जाे काेदरिया गांव हाेते हुए मलेंडी गांव तक बनेगी। अभी इस सड़क के निर्माण के लिए नपती व रिफरेंस पिलर लगाने का कार्य शुरू हाे गया है।

काेदरिया गांव में यह कार्य किया जा रहा है। इस सड़क के बनने से सबसे ज्यादा फायदा काेदरिया, मलेंडी, रेलवे काॅलाेनी, बंडा बस्ती आदि के रहवासियाें काे हाेगी। इस सड़क काे लेकर लंबे समय से ग्रामीण मांग कर रहे थे। काेदरिया सरपंच अनुराधा जाेशी ने बताया कि इस सड़क पर रेलवे काॅलाेनी व काेदरिया के समीप सिंगल लेन हाेने से कई बार भारी वाहनाें के आमने-सामने हाेने से वाहन दुर्घटनाएं भी हुई हैं। जिसके चलते भी हमने कई बार इस सड़क के निर्माण की मांग की थी। अब यह सड़क का काम शुरू हुआ है। सबसे ज्यादा फायदा काेदरिया गांव के ग्रामीणाें काे हाेगा।

ऐसी हाेगी सड़क : 7.025 किमी लंबी, 5.5 मीटर चाैड़ी रहेगी, 325 मीटर में होगा कांक्रीट

पीएम ग्राम सड़क याेजना विभाग के असिस्टेंट मैनेजर राजेश निगम ने बताया कि महू से काेदरिया व मलेंडी तक की यह सड़क 7.025 किमी लंबी रहेगी। इसके अलावा इसकी चाैड़ाई 5.5 मीटर रहेगी। इसमें प्रशांति अस्पताल से 325 मीटर के हिस्से में कांक्रीट किया जाएगा। इसके आगे काेदरिया तक फिर डामरीकरण हाेगा। इसके बाद काेदरिया व मलेंडी के भी कुछ हिस्साें में कांक्रीट किया जाएगा।

4 छाेटी पुल-पुलिया, 2 बड़े ब्रिज बनेंगे

इस सड़क के निर्माण के दाैरान चार छाेटी पुल-पुलिया बनेगी। यह सड़क की लागत में ही शामिल रहेगी। इसके अलावा काेदरिया से मलेंडी के बीच में दाे बड़े ब्रिज भी बनेंगे। यह ब्रिज की राशि अलग से सेंक्शन हुई है। इन दाेनाें ब्रिज की लागत 1.14 कराेड़ रु. रहेगी। इसमें एक ब्रिज 18 मीटर लंबा, 4 मीटर ऊंचा व 7.5 मीटर चाैड़ा रहेगा। दूसरा ब्रिज 16 मीटर लंबा, 4 मीटर ऊंचा व 7.5 मीटर चाैड़ा रहेगा।

यह सबसे बड़ा फायदा : काेदरिया में बड़ी संख्या में आलू चिप्स के कारखाने संचालित हाेते हैं। इन कारखानाें में भारी वाहनाें की सतत आवाजाही बनी रहती है। अभी सिंगल लेन सड़क हाेने से परेशानी हाेती है। सड़क चाैड़ी हाे जाएगी ताे इन भारी वाहनाें की आवाजाही भी सुगम हाे जाएगी। इसके साथ ही इसी मार्ग पर पर्यटन स्थल पातालपानी, बामनिया कुंड व मेहंदी कुंड झरने हैं। महू के अलावा इंदाैर सहित आसपास के शहराें से बड़ी संख्या में सैलानी इन प्राकृतिक साैंदर्य काे निहारने के लिए पहुंचते हैं। सड़क संकरी हाेने से उन्हें भी आवाजाही में परेशानी हाेती थी व कई बार वह दुर्घटना का शिकार भी हाेते थे। अब सड़क चाैड़ी हाेने से यह समस्या पूरी तरह खत्म हाे जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33D63CJ

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA