Tuesday, October 6, 2020

राहत राशि किसानों के बचत खातों में जमा करवाए, भाकिसं की बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा

कृषि उपज मंडी परिसर में भारतीय किसान संघ की बैठक हुई। नगर व आसपास के क्षेत्र से आए किसानों से संघ पदाधिकारियों ने उनकी समस्याओं पर चर्चा की। जिला किसान संघ युवा संयाेजक गोपाल पाटीदार ने कहा- योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं होने से किसान परेशान हो रहे हैं। राज्य व केंद्र से मिलने वाली राहत राशि किसानों के बचत खाते में जमा होना चाहिए। सहकारी संस्थाओं के खाते में जमा होने पर राशि काट ली जाती है। जिन किसान की पूर्व में राशि काटी गई है उन्हें लौटाना चाहिए।

किसानों ने तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार नरेंद्रसिंह मुवेल को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें विभिन्न मांगों व समस्याओं को उठाया गया। ज्ञापन में कहा- भावांतर राशि 70 प्रतिशत किसानों को नहीं मिली है। 2 लाख रुपए कर्जमाफी की राशि किसानाें के खातों में जमा करवाई जाए। मंडी कर्मचारियों की हड़ताल से किसानों की उपज का सही दाम नहीं मिल पा रहा था। अब मंडियों में व्यापारियों व खरीदी करने वाली संस्थाओं को बुलवाया जाए। तहसील कार्यकारणी अध्यक्ष राजेंद्रसिंह चौहान, कमल सिंह आदि किसान मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Get relief amount deposited in the savings accounts of farmers, discuss problems of farmers in the meeting of India


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GFHe01

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA