महाराज बाड़ा के बाजारों मेंं महिला बल तैनात करने के साथ पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। रविवार शाम इन बाजारों में खासी भीड़ रही। सराफा बाजार में पार्किंग अव्यवस्था के कारण रुक-रुककर जाम लगता रहा। पुलिस दीपावली से पहले बाजार में वाहनों का दबाव कम करने और स्थायी रूप से बाजाराें में खड़े वाहनों को हटाने का प्लान 3 नवंबर के बाद लागू करेगी। लश्कर क्षेत्र रॉक्सी से बाडा क्षेत्र के बाजारों की व्यवस्था के लिए एसपी अमित सांघी ने शनिवार को क्षेत्र निरीक्षण किया था।
इस दौरान वह जाम में भी फंस गए थे। इस निरीक्षण के बाद एसपी ने एएसपी को ट्रैफिक प्लान को लेकर निर्देश दिए हैं। उपचुनाव में प्रत्याशियों की सभा व वीआईपी मूवमेंट में बल की तैनाती के कारण थानों को बाजारों की व्यवस्था के लिए पर्याप्त बल नहीं मिला है। लश्कर के सराफा बाजार सहित सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट और टोपी बाजार में खरीदारों की सुरक्षा के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने के साथ ही गश्त बढ़ा दी गई है। रविवार को बाड़ा व सराफा बाजार क्षेत्र में पुलिसकर्मी लगातार सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों को हटाते रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ju9b8P
No comments:
Post a Comment