Friday, October 30, 2020

सवा साल में भर गया कांग्रेस के पाप का घड़ा, सुिमत्रा ने लट्‌ठ मारकर फोड़ दिया

कांग्रेस ने क्षेत्र के विकास के लिए धेला भी नहीं दिया। सुमित्रा मेरे पास आई। बोली- मैं दुखी हूं, क्षेत्र में घुस नहीं पा रही। मैंने कहा- कहां फंस गई दुष्टन में। वो कांग्रेस को राम-राम करके भाजपा में आ गईं। कांग्रेस के पाप का घड़ा सवा साल में भर गया। सुिमत्रा ने उसे लट्‌ठ मारकर फोड़ दिया। मैं चौथी बार मुख्यमंत्री बनूंगा, उम्मीद नहीं थी।
मुठवा बाबा की कृपा से चौथी बार मुख्यमंत्री बना। सुिमत्रा चिंता मत करना, हम कमलनाथ थोड़े हैं। गुरुवार को नेपानगर क्षेत्र के डािभयाखेड़ा में हुई भाजपा की सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात कही। उन्होंने आदिवासियों सहित सभी मतदाताओं को साधते हुए कहा- राजस्व की जमीन पर किसी का भी पुराना कब्जा हो, सबको मिनाई के पट्‌टे दिए जाएंगे। इसके लिए नयम-कानून मैं बनाऊंगा, मुख्यमंत्री किस बात का हूं। मामा के राज में मप्र की धरती पर कोई भूखा नहीं सोएगा। वल्लभ भवन में कुर्सी पर बैठकर मिचमिचाते रहे कमलनाथजी। सुन लो रे किसान भाईयों, तुम्हारे ब्याज की गठरी मामा शिवराजसिंह उतारेगा। कमलनाथ के पाप की सजा किसानों को नहीं भुगतने देंगे।
सुन लो सेठ-हम कमीने हैं
शिवराज का हेलीकॉप्टर 4.35 बजे हेलीपेड पर उतरा। मंच पर पहुंचने से पहले उन्होंने कन्या पूजन किया। 23 मिनट के भाषण में उन्होंने 20 बार सेठ कमलनाथ कहा। वे बोले- उनके चुनाव के मुद्दे मुझे गाली देना है। मुझे घुटना टेक, कमीना, नालायक और भूखा-नंगा कहते हैं। सुन लो सेठ, हम कमीने हैं। कमलनाथ ने जो योजनाएं बंद कर दी, उन्हें हम फिर शुरू करेंगे। हम आपकी जिंदगी बदलने आए हैं, लेकिन हम कमीने हैं। तूने धेला नहीं दिया, लेकिन कमीने हम हैं। बुरहानपुर को केला कलस्टर बनाएंगे। नावरा सेक्टर में अस्पताल खोला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the past one and a half year, the Congress's pitcher was filled, Sumitra busted by lathing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oGew0f

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA