तेज गति में संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर चालक सड़क पर जा गिरा। इसी दौरान ट्राली पलटी और उसकी दबने से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात गोराडिया-नेमित रोड पर ग्राम छिल्टिया में हुई।
शनिवार सुबह घटना का पता चलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बीट प्रभारी एएसआई मेहबूब खान ने बताया पन्नालाल पिता फजीत (28) निवासी ग्राम बड़ी तहसील झिरन्या पिछले 5 साल से छिल्टिया में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। संभवत: रात को खेत पर जाने के दौरान गति तेज होने व अंधेरे में ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिरा और ट्राली में दबने से मौत हो गई। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हाेगी। पोस्टमार्टम के दौरान ग्राम बड़ी के पूर्व सरपंच ओंकार, पन्नालाल के पिता फजीत व समाजजनों ने आरोप लगाया यह दुर्घटना नहीं है। पन्नालाल की हत्या हुई है। उसे ट्राली के नीचे दबाया गया है। इसकी जांच होनी चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33oVVxk
No comments:
Post a Comment