भास्कर स्टिंग ऑपरेशन के बाद प्याज के बीज की मुनाफाखोरी करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। तीसरे दिन शहर की सभी दुकानों पर प्याज के बीज एमआरपी से भी कम दाम पर बिके। यह खुलासा उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों द्वारा बनाई गई रिपोर्ट में हुआ लेकिन स्टिंग ऑपरेशन में मोटी रकम वसूलते दिखाई दे रहे व्यापारियों पर कार्रवाई में सरकारी छुट्टी आड़े आ गई।
दशहरे से अवकाश पर गए उद्यानिकी विभाग के सहायक उपसंचालक के नहीं होने से छोटे कर्मचारी छापामारी नहीं कर पाए, लेकिन कलेक्टर दिनेश जैन ने ऐसे सभी व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अभियान शुरू करने की योजना बना ली है।
जिले में हर साल 6 हजार हैक्टेयर से ज्यादा हिस्से में प्याज की फसल की जाती है और रबी के इसी सीजन में सबसे ज्यादा बोवनी भी होगी। इसी को लेकर व्यापारियों ने प्याज के बीज की मोटी कीमत वसूलने की योजना बनाकर बीज का स्टाक कर लिया लेकिन बीज कालाबाजारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया सुस्त बना हुआ था।
इसी के चलते पहले स्टिंग ऑपरेशन और बाद में व्यापारियों के गोदाम तक पहुंचे भास्कर ने व्यापारियों द्वारा किसानों को लूटने की मंशा पर पानी फेर दिया। लगातार खुलासे के बाद कलेक्टर के निर्देश पर उद्यानिकी विभाग के ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी कमलेश गुर्जर, दीपक कुमार जाट, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सौराष्ट्रीय ने शहर की पांच से अधिक दुकानों पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की।
टीम के सामने व्यापारी 4200 रुपए एमआरपी वाला प्याज का बीज 4 हजार रुपए में बेचते पाया गया। इधर, ग्राम तिंगजपुर के प्रदीप (राम) तिवारी ने बताया कि प्याज के बीज की कीमतों को लेकर हमेशा ही व्यापारियों का रवैया मुनाफाखोरी का रहता है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए किसान समितियों को सोसायटियों के माध्यम से अधिकार मिलने चाहिए।
सोसायटियों से उपलब्ध हो सरकारी बीज
निजी क्षेत्र के व्यापारियों की मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों को चाहिए कि वे सोसायटियों के माध्यम से ब्रांडेड कंपनी के बीजों की उपलब्धता करवाएं। इधर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसएस धाकड़ ने बताया उद्यानिकी विभाग भी अपने माध्यम से किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों को उपलब्ध करा सकती है। सरकारी स्तर पर बीजों की उपलब्धता से किसानों को अच्छी क्वालिटी का बीज तो मिलेगा वहीं बाजार निजी क्षेत्र की बाध्यता भी कम होगी।
कालाबाजारी रोकने शुरू करेंगे अभियान
^प्याज के बीजों के साथ ज्यादा कीमत पर खाद बेचने की शिकायतें भी सामने आई हैं। इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम का गठन कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिले में अभियान शुरू करंेगे। ताकि किसानों को वाजिब कीमत पर खाद-बीज आदि मिल सके।
- दिनेश जैन, कलेक्टर शाजापुर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TGVVDk
No comments:
Post a Comment