Monday, October 5, 2020

पूर्व मंडी डायरेक्टर अग्रवाल काे शिवराज ने भाेपाल बुला की चर्चा

पूर्व मंडी बोर्ड डायरेक्टर राजेश अग्रवाल काे दाे दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने मिलने के लिए भोपाल में सीएम हाउस पर बुलाया। बंद कमरे में 15 मिनट से अधिक समय तक चर्चा की। मुख्यमंत्री के ओएसडी बृजमोहन शर्मा द्वारा दो दिन पहले फोन पर चर्चा करके मुख्यमंत्री चौहान द्वारा उनसे मिलने की बात कही गई थी। शुक्रवार को अग्रवाल सीएम हाउस पहुंचे।

बताया जा रहा है कि कोटेश्वर में नर्मदा परियोजना भूमिपूजन में समय अग्रवाल समर्थक तैयारी करके बैठे थे कि अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री दर्जा दिया जाएगा पर ऐसा नहीं हो पाया। नाराजगी दूर करने के लिए शिवराज ने बुलावा भेजा था। मुख्यमंत्री ने अग्रवाल को आश्वासन दिया कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बदनावर में निर्दलीय से भाजपा में शामिल करवा कर आप से जो वादा किया है उसे निभाऊंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shivraj calls former market director Agarwal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d0JZEZ

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA