Saturday, October 3, 2020

एडवोकेट का बेटा और बहू समेत चार पॉजिटिव

शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्या में और ज्यादा कमी देखने को मिली। मेडिकल कॉलेज से 234 कोरोना सैंपल रिपोर्ट में सिर्फ चार लोग पॉजिटिव निकले। इनमें से तीन एडवोकेट पीतम मिश्रा व उनकी बहू-बेटा हैं। जबकि एक महिला डॉक्टर है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1213 पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मेडिकल काॅलेज की आरटीपीसीआर मशीन से 234 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई।

प्राप्त रिपोर्ट में छल्लापुरा मोहल्ला निवासी एडवोकेट पीतम पुत्र रामस्वरूप मित्रा, बेटा प्रयास मित्रा, बेटे की पत्नी भारती मित्रा और श्रीबिहार कॉलोनी में डॉ. रश्मि श्रीवास्तव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई। यह जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है कि उनकी सतर्कता व सावधानी के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।

अगर इसी तरह से लोग कोरोना को लेकर सावधान रहे, मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन करते रहे तो दतिया जिला जल्द ही कोरोना मुक्त घोषित हो जाएगा। कोरोना संक्रमण जिस तेज से जिले में बढ़ा है ठीक उसी गति से कम भी हो रहा है। लोगों के लिए सावधानी इसलिए रखना भी जरूरी है क्योंकि अब शासन प्रशासन ने उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना बंद कर दिया है। इसलिए लोगों को अब अगर संक्रमण से बचना है तो अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा खुद करना पड़ेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2So2dHi

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA