Wednesday, October 28, 2020

रंजिश में पिता-पुत्र ने वृद्ध पर किया हथियार से हमला, सिर में गंभीर घाव, अन्य जगह भी चोटें

रंजिश को लेकर पिता-पुत्र ने धारदार हथियार से वृद्ध पर हमला कर दिया। इससे उसे सिर के पिछले हिस्से में गंभीर घाव लगा है। अन्य जगह भी चोटें आई हैं। वृद्ध को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमला सोमवार देररात लालबलड़ी निवासी देवराम पिता राजाराम पर हुआ। देवराम काम पर से घर लौट रहा था, तभी पड़ोस में रहने वाले प्रभाकर कुमार और उसके बेटे शुभम ने उस पर हमला कर दिया। देवराम ने बताया तीन साल पहले उनके पास लोडिंग वाहन था। इसे प्रभाकर चलाता था। बाद में मैंने खुद वाहन चलाना सीख लिया और प्रभाकर को वाहन चलाने से मना कर दिया। इस बात पर उसने विवाद किया था। इसी को लेकर रंजिश रखने लगा। कई बार पहले भी विवाद कर चुका है। सोमवार रात प्रभाकर और उसके बेटे ने अचानक धारदार हथियार से सिर पर वार किया। अंधेरे के कारण मैं देख नहीं पाया कि हथियार कौन-सा था। उन्होंने मुझे घसीटकर घर के पास फेंक दिया। इससे पूरे शरीर पर चोटें आई हैं। आधी रात को ही उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Father and son attacked the aged with weapons, serious wounds to the head, injuries elsewhere


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34AEHxm

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA