Thursday, October 1, 2020

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया को भाजपा ने छत्री और कांग्रेस ने नदी गेट पर दी पुष्पांजलि

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने का असर बुधवार को दिवंगत माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि के कार्यक्रमों पर भी देखने को मिला। पिछले कई वर्षों से कांग्रेस द्वारा प्रभात फेरी निकालकर कटोराताल स्थित छत्री में दिवंगत माधवराव को पुष्पांजलि दी जाती थी, लेकिन इस बार कांग्रेस ने प्रभात फेरी और पुष्पांजलि कार्यक्रम को नदी गेट चौराहे पर स्थित माधवराव सिंधिया की प्रतिमा तक सीमित रखा। इस मौके पर पार्टी के शहर अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि माधवराव सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। वे हर कांग्रेस नेता के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। कांग्रेस द्वारा छत्री पर काेई कार्यक्रम भी नहीं रखा गया। इस दौरान पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, सतीश सिकरवार, चंद्रमोहन नागौरी, आनंद शर्मा, अशोक प्रेमी, हेवरन कंषाना आदि मौजूद थे।

वहीं सिंधिया समर्थकों ने छत्री पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें भजन संध्या भी हुई। शहर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर माधवराव सिंधिया को पुष्पांजलि दी। केंद्रीय मंत्री संजय राव धोत्रे, सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह, भाजपा के शहर अध्यक्ष कमल माखीजानी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, रमेश अग्रवाल, रामसुंदर सिंह समेत अन्य भाजपा नेता सभा में मौजूद रहे। इसके अलावा मराठा समाज के प्रतिनिधियों ने भी छत्री पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा नेताओं ने नारायण वृद्धाश्रम में पहुंचकर फल वितरित किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Former Union Minister Late Chhatri and Congress laid wreath at Madhavrao Scindia at River Gate


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GdCIpA

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA