ग्राम पंचायत कुमठा में मंगलवार को ग्राम पंचायत पर महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ। ग्रामीणों को शासन की योजना का कार्य शासन की निर्धारित मूल्य पर अब गांव में ही मिल सकेगा व शहर नहीं जाना होगा। राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस के अंतर्गत मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर कामन सर्विस सेंटर महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र को शुरू किया। शासन के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संचालनय के निर्देशानुसार जिले की 147 ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा केन्द्र खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ब्लॉक पंधाना में 84 ग्राम पंचायतें हैं, लेकिन प्रथम चरण में 34 ग्राम पंचायतों में ही महात्मा गांधी सेवा केन्द्र खोले जाने के लिए चयनित हुए हैं। इस अवसर पर सरपंच जायली बाई पति प्रेमलाल, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज ऋषि महोदय, ब्लॉक इंचार्ज भूपेंद्र गुर्जर, वीएलई शाहरुख अली आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3murFaU
No comments:
Post a Comment