Friday, October 30, 2020

निगम के अधिकारी-कर्मचारी वार्डों में करेंगे सफाई की निगरानी

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में शहर को बेहतर रैंकिंग में लाने के लिए अब नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी सुबह वार्डों में भ्रमण कर स्वच्छता व्यवस्था की निगरानी करेंगे। इस दौरान स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुरूप काम कराया जाएगा। ये कर्मचारी सफाई कार्य में सुधार के लिए समन्वयक की भूमिका भी निभाएंगे।
झीलोद्यान स्थित स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय में आयोजित स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की बैठक में यह निर्देश आयुक्त हिमांशु भट्ट ने दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि निगम के सभी छह जोन में स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता लाने के लिए प्रत्येक माह में चार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में फोर बिन्स द्वारा कचरे और अपशिष्ट का संग्रहण कर उसका वैज्ञानिक पद्धति से निपटान करने पर विशेष ध्यान दिए जाने, खाली पड़े भूखंडों पर की गई गंदगी की जीपीएस मैप कैमरे से लोकेशन दर्ज कर उसकी फोटो खींचकर उनसे जुर्माना वसूल किए जाने, यूरिनल निर्माण कार्य और ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बनाए जाने वाले प्लेटफार्म निर्माण का काम शीघ्र करने के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक आयुक्त मोनिका पारधी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री अंतरसिंह तंवर, सहायक यंत्री वर्षा घिडोडे, एचआर पांडे, जनसंपर्क अधिकारी जाकिर जाफरी, प्रभारी सहायक यंत्री संजय शुक्ला, उपयंत्री भूपेंद्र सिंह बिसेन, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शाहीन खान, जोन प्रभारी जाकिर अहमद, भुवन श्रीमाली, सखाराम भट्ट, धीरज दवे, जाफर अहमद , अजय पटेल, मनीष पंजाबी व कंसल्टेंट अमित मिश्रा भी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Corporation officials and employees will monitor the cleanliness in the wards


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oEvYT3

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA