अमनखेड़ी रोड स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने रोजाना किसानों की कतार लग रही है। सम्मान निधि राशि लेने के चक्कर में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन भूल गए हैं। बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े करने व सड़क तक कतार लगने से जाम की स्थिति बन रही है। क्षेत्र के रहवासी व सोनी कॉलोनी के रहवासी परेशान है। किसानों का कहना है प्रधानमंत्री सम्मान निधि राशि के लिए आए है। राशि निकालने में मशक्कत करना पड़ रही है। सुबह से कतार में लगते है तब कहीं जाकर शाम को नाम की पुकार आती है। कई किसान दो-तीन से पहुंच रहे हैं। चिकलवास के दिव्यांग राजेंद्र मोतीराम ने बताया 4 दिन पहले पासबुक दी थी। अब तक नंबर नहीं आया है।
कभी सर्वर डाउन तो कभी लिंक फेल होना बता दिया जाता है। सोनी काॅलोनी के सुजीत सोनी ने बताया इस सड़क पर 2 बैंक व 4 कियोस्क सेंटर है। भीड़ के कारण वाहन नहीं निकल पाते हैं। जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक भगवान यादव ने बताया किसानों को सोसायटी में लगी सूची देखकर आने को कहा है। इसके बाद भी कई किसान यहां खाता चेक करवाने कतार में लगे रहते है। किसानों को सेविंग खाते के एटीएम भी जारी किए जा रहे है। रुचि नहीं लेने से भीड़ लग रही है। सोशल डिस्टेंस व मास्क लगाने की समझाइश दी जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36vBjFE
No comments:
Post a Comment