सुवासरा विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर को उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें विधानसभा क्षेत्र के चिह्नित किए 116 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात किए जाने वाले कर्मचारी शामिल हुए। प्रशिक्षण नोडल अधिकारी डॉ जेके जैन, प्रशिक्षक सुदीप दास, अशोककुमार रत्नावत, मनीष गौड़ ने दिया। प्रशिक्षण में ईवीएम से परिचय कराया, संचालन की प्रक्रिया बताई, मतदान अधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर के कर्तव्यों को बताया।
मतदान केंद्र पर आने वाली कठिनाइयों को किस प्रकार से पीठासीन अधिकारी हल करेंगे उसके बारे में जानकारी दी गई तथा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से माइक्रो ऑब्जर्वर के रिपोर्टिंग के फाॅर्म के सभी कालम को विस्तार से समझाया। नोडल अधिकारी ने कहा कि आप भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किए गए प्रेक्षक की ओर से मतदान के दिन मतदान समय प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व उपस्थित रहेंगे तथा मॉक पोल की पूरी प्रक्रिया को देखेंगे। यदि मतदान की प्रक्रिया में कोई चूक हो रही है तो उसे आप आपके रिपोर्ट में दर्ज करेंगे तथा प्रेक्षक को अवगत कराएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dDtW0d
No comments:
Post a Comment