एक युवक महिला को फोन लगाकर कई दिनों से परेशान कर था, परिवार ने तंग आकर उसे बर्थ- डे के बहाने घर बुलाकर बाल मूंछ काट दी। पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर युवक को अस्पताल में भर्ती में कराया है।
यहां बता दें गोहद निवासी रवि (30) पुत्र तुलाराम वाल्मीक द्वारा ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम सरकार पुरा में एक महिला को कई दिन से मोबाइल फोन पर परेशान किया जा रहा है। जब महिला ने इसकी जानकारी परिवारजन को दी तो उन्होंने रवि को बर्थ डे के बहाने घर पर बुलवाया।
जब यह गांव पहुंचा तो लाेगों ने उसके सिर के बाल बीच से काट दिए। जबकि दाईं तरफ की भौंह और बाईं तरफ की मूंछ काट दी। जब परिवारजन द्वारा इसकी मारपीट की जाने लगी तब गांव लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची डायल- 100 युवक को पकड़कर जिला अस्पताल लाई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mxI5zy
No comments:
Post a Comment