जिले के ग्राम बेसरापुर में दबंगों द्वारा दलितों को परेशान करने का मामला सामने आया है। गांव के दिलीप सिंह ने सिंचाई के लिए लखुंदर डेम में मोटर रखी तो दबंगों ने मोटर व तार अपने कब्जे में ले लिए। तालाब के डूब क्षेत्र की सारी जमीन उनकी होने का दावा करते हुए मोटर नहीं डालने की धौंस दी। कब्जे में ली गई मोटर और वायर भी तीन दिन बात तक दबंगों ने नहीं दिए।
दिलीप ने बेरछा थाने में गांव के पदमसिंह सेंधव, महेंद्रसिंह व राजेंद्र सिंह के खिलाफ बेरछा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी।
यह बात दबंगों को और नागवार गुजरी और दबंगों ने खुलेआम धमकी देकर विवाद करने पर उतारू हो गए। इधर, थाने पहुंचकर पुलिस से सांठगांठ कर अपनी तरफ से दलितों के खिलाफ ही शिकायती आवेदन देकर मारपीट का झूठा आरोप लगा दिया। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए दबंगों के शिकायती आवेदन पर जांच करने उसी दिन मौका मुआयना कर लिया।
मौके पहुंचे बीट प्रभारियों
ने भी दलितों को ही घर जाकर चेतावनी दे दी कि अब तुम लोग वहां मोटर व तार मत डालना। पीड़ित दिलीप ने बताया कि पिछले एक साल से लगातार उक्त लाेग परेशान कर रहे हैं। पीड़ित ने जल्द से जल्द दबंगों पर कार्रवाई कर उसकी मोटर चालू करवाकर सिंचाई शुरू करवाने की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mB4VGo
No comments:
Post a Comment