Tuesday, October 27, 2020

भाजपा सरकार की विदाई करेगी मेहगांव की जनताः हेमंत कटारे

भाजपा नेताओं को हमेशा सत्ता का लालच रहा है। वर्तमान में भाजपा सरकार जनविरोधी है। जिसकी विदाई मेहगांव क्षेत्र की जनता 3 नवंबर को सुनिश्चितकरेगी। यह बात सोमवार को ग्राम धनोली, पर्रावन,देवरा,पडकोली, सेथरी, केमोखरी, कैरेरा, गिजुर्रा,अजनोल,पचेरा, डगर,ख़िदर पुरा, विरगमा, सुंदरपुरा,कोहार,सरसेड सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने कही।

उन्होंने कहा कि मेहगांव के लोगों ने राज्य के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जनमत दिया था। लेकिन ओपीएस भदौरिया ने कांग्रेस छोड़कर कांग्रेस और जनता के साथ गद्दारी की। इसी क्रम में जिसकपुरा सरपंच विश्वनाथ नरवरिया ने भाजपा छोड़ी हेमंत कटारे के समक्ष कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर सरपंच भदौरिया ने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी को लोग समय चुके हैं। कांग्रेस नीतियों से प्रभावित होकर मैं ने भाजपा छोड़ी है। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष सोमराज नरवरिया, प्रहलाद नरवरिया, गुड्डा नरवरिया, राहुल भदौरिया, सोवरन सिंह भदौरिया,होमसिंह नरवरिया आदि उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जनसंपर्क करते कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oyrP38

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA