Sunday, October 4, 2020

भविष्य की नींव पक्की करने को खोला पुस्तकालय

स्कूल बंद रहने के दौरान बच्चों को पाठ्यपुस्तकों के अलावा बौद्धिक क्षमता व सामान्य ज्ञान से जुड़ी पुस्तकें उपलब्ध करवाने के लिए शासकीय माध्यमिक विद्यालय जामन्यापानी में पुस्तकालय की शुरुआत की गई है। बच्चे यहां से पुस्तकें ले जाकर अपने भविष्य की नींव पक्की कर रहे हैं। पिछले दिनों क्षेत्र के अन्य स्कूल के शिक्षकों ने इस पुस्तकालय को देखा और अपनी स्कूल में भी इसकी शुरुआत करने की बात कही। प्रधानपाठक अजय कुशवाह ने बताया पुस्तकालय में बरखा सीरीज, सचित्र कहानियों, सौरमंडल आदी सामान्य ज्ञान की पुस्तकों को स्थान दिया है। कक्षा 8 की शीतल अजनारे व कक्षा 7 के कुंदन जमरे ने बताया प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान की पुस्तकें पढ़ रहे हैं। भगवानपुरा बीएससी मुकुंद पाटीदार ने बताया पुस्तकालय की शुरुआत सराहनीय है। बीआरसी प्रभात परमार्थी ने कहा पढ़ाई को रूचिकर बनाने की दिशा में यह अच्छा कदम है। गांव के धर्मसिंह सिलोटिया ने बताया स्कूल में विभिन्न गतिविधियों में लगातार सहभागिता करने से बेटे मनोज का इंदौर स्थित शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय में पिछले साल उसका चयन हुआ। इस स्कूल में चयन के लिए संभाग के एससी-एसटी वर्ग के 2000 बच्चों ने परीक्षा दी थी। ज्ञानोदय के प्राचार्य नीरज अब्राहम ने कहा स्कूल की गतिविधियों में पूरी रूचि से भाग लेने से ही मनोज चयनित हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Library opened to ensure the foundation of future


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n9KZeV

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA