राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर पर किसान संघ ने एसडीएम कार्यालय परिसर पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा- सीसीआई की खरीदी, समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी व मक्का को सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदी का आश्वासन नहीं मिलेगा जब तक हम धरने पर बैठेंगे। सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बड़वाह ब्लाॅक के किसानों की कृषि उपज मंडी में सुबह 11 बजे बैठक हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया एसडीएम से चर्चा कर जब तक आश्वासन नहीं मिलेगा जब तक धरने पर बैठेंगे। एसडीएम प्रवीण फुलपगारे खरगोन टीएल बैठक में जाने के कारण तहसीलदार विवेक सोनकर आवेदन लेने के लिए आए लेकिन किसानों ने विरोध करते हुए कहा- जब तक एसडीएम हमें आश्वासन नहीं देंगे जब तक यही धरने पर बैठेंगे। किसान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर के साथ किसान धरने पर बैठ गए। इस दौरान देवनारायण पटेल, शंकरलाल जाट, आनंदराम मंडलोई, आत्माराम गुर्जर सहित किसान मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nkrfFg
No comments:
Post a Comment