आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कांग्रेस नगर अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रविवार की शाम ग्राम जौरासी में कांग्रेस की नुक्कड सभा ली थी। इस नुक्कड़ सभा के लिए नगर अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने अनुमति ली थी।
वीएसटी टीम ने इस सभा की वीडियोग्राफी कराई थी। इस सभा में कोविड गाइड लाइन एवं भीड़ अधिक होने के कारण आरआई हरीसिंह शाक्य की शिकायत पर बिलौआ थाने में आचार संहिता के उल्लंघन किए जाने का मामला दर्ज किया गया है।
वहीं रविवार को ही शहर के बस स्टैंड पर हुई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में भी कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं पाया गया। इस मामले में भी नगर अध्यक्ष शर्मा के खिलाफ सिटी थाने में केस दर्ज किया गया है।
कार्रवाई के लिए महिला आयोग के नाम ज्ञापन
सेंवढ़ा. भाजपा ने सोमवार को सेंवढ़ा तहसील कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की और एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय महिला आयोग के नाम दिए इस ज्ञापन में मंत्री इमरती देवी पर टिप्पणी करने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह चौहान, धीरज शर्मा, सीपी शर्मा, सुल्तान खान आदि मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2H6JApm
No comments:
Post a Comment