Monday, November 30, 2020

15 दिन में तैयार होगा राजधानी के विकास व सौंदर्यीकरण का रोडमैप; सीएम बोले- ईरानी डेरा जैसी कार्रवाई जारी रहना चाहिए

भोपाल की स्वच्छता और सुंदरता को निखारने के लिए सभी डेवलपमेंट एजेंसियां मिलकर 15 दिन के भीतर प्लान बनाएंगी। प्लान में एक ऐसा रोडमैप होगा, जिससे भोपाल सुशासन का मॉडल बने। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस प्लान को अंतिम रूप देंगे। उन्होंने ईरानी डेरा के अतिक्रमण को हटाने के अगले दिन रविवार को शहर की प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े अफसरों से कहा कि ऐसी कार्रवाई जारी रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों सहित किसी भी माफिया को बख्शा न जाए। मुख्यमंत्री ने अफसरों से शहर के डेवलपमेंट का एकजाई प्लान बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि भोपाल राजधानी है, इसलिए यह सुशासन में मॉडल होना ही चाहिए। नगर निगम के साथ सीपीए, पीडब्ल्यूडी, बीडीए आदि एजेंसियां मिलकर यह प्लान बनाएंगी। सीएम ने कहा कि यदि डेवलपमेंट कार्यों में आ रही दिक्कतों को तत्काल हल किया जाए। यदि निचले स्तर पर समस्याओं का हल ना निकले तो वरिष्ठ अफसरों को पहल करना चाहिए, लेकिन डेवलपमेंट रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने खास तौर से मेट्रो प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि मेट्रो के काम में तेजी लाई जाए।

यह हैं राजधानी के प्रमुख डेवलपमेंट प्रोजेक्ट : आज की स्थिति

स्वच्छता में इंदौर से पीछे न रहे भोपाल
सीएम ने कहा कि इंदौर स्वच्छ सर्वे में लगातार 4 बार से देश में नंबर एक है। भोपाल में भी अच्छा काम हो रहा है, इसमें और सुधार की गुंजाइश है। सर्वे में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा हो। भोपाल, इंदौर से पीछे न रहे।

अभियान जारी रखें- मुख्यमंत्री ने खास तौर से ईरानी डेरा पर हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि आपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहना चाहिए। इन कार्रवाई से आमजन के बीच एक अच्छा संदेश जाता है, आम लोग सुरक्षित महसूस करते हैं।

फिर निकलेंगे भ्रमण पर
सीएम ने 23 नवंबर को लोक सूचना केंद्र, एसटीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा कि वे फिर एेसे भ्रमण पर निकलेंगे। बैठक में संभागायुक्त कवींद्र कियावत, एडीजी उपेंद्र जैन, कलेक्टर अविनाश लवानिया, निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी, डीआईजी ईरशाद वली थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Roadmap for development and beautification of the capital will be ready in 15 days; CM said - action should continue like Irani Dera


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3moAVO8

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA