जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान एक चरण में 17 से 19 जनवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओपी अनुरागी ने स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को निर्देश दिए है कि भारत सरकार की गाइड लाइन अनुसार जिले में जन्म से 5 वर्ष के समस्त बच्चों की लाइन लिस्टिंग अभियान के पूर्व पूर्ण कराकर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार करें।
बूथ, घर-घर, ट्रांजिट एवं मोबाइल टीम के गठन के लिए क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एएनएम, आंगनवाडी, आशा, एवं उषा कार्यकर्ता का चयन करें। सीएमएचओ ने बताया कि देश में अंतिम पोलियों केस 9 वर्ष पहले 2011 में हुआ था, वर्तमान में आस-पड़ोस के देशांे में पोलियो वायरस विद्यमान है, जिससे पोलियों का खतरा एवं वैक्सीन डिनाइट पाॅलियो वायरस को दृष्टिगत रखते हुए जन समुदाय की पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोध शक्ति बनाए रखना अति-आवश्यक है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qf2wnh
No comments:
Post a Comment