सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 2 से 12 नवंबर तक किसान पखवाड़ा मनाएगी। इसका उद्देश्य सरकारी एवं गैर सरकारी एजेंसियों को एक मंच पर लाकर अनुभव साझा करना और भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याण, ऋण योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाना तथा एफपीओ एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंक से जोड़ना है।
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके नायर ने बताया रतलाम क्षेत्र के पांचों जिलों रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर में पखवाड़े के दौरान मेगा शिविर, कृषक चौपाल, किसान संध्या आदि आयोजित की जाएगी। एलडीएम राकेश गर्ग ने बताया जिले में 2 नवंबर से 4 नवंबर के मध्य अलोट, बाजना एवं जावरा में कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके लिए समस्त शाखाओं को मार्गदर्शन प्रदान किए जा चुके हैं। सभी शाखाओं को शिविर और चौपाल में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाए एवं मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mGPdte
No comments:
Post a Comment