Monday, November 30, 2020

चंद्रग्रहण आज, सूतक नहीं, 2021 में एक भी चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा

सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर पड़ने वाला चंद्रग्रहण का किसी भी प्रकार का कोई सूतक नियम मान्य नहीं है। अतः इस ग्रहण काल में भी सामान्य दिनों की तरह दिनचर्या का पालन करें और निर्भय रहें। इस दिन उपच्छाया चंद्रग्रहण के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वातावरण में ठंड का प्रभाव तीव्र होगा अाैर साथ ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा के योग भी निर्मित होंगे।
साल 2021 में पड़ने वाला चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखेगा
खग्रास चंद्रग्रहण 26 मई 2021 को पड़ेगा जो कि भारत के सुदूर पूर्वी भागों में दिखाई देगा अन्यत्र भारत का क्षेत्र अछूता रहेगा। कंकण सूर्यग्रहण 10 जून, खण्डग्रास चंद्रग्रहण 19 नवंबर, खग्रास सूर्यग्रहण 4 दिसंबर को रहेगा। डॉ. विष्णुकुमार शास्त्री द्वारा निर्मित श्रीसिद्धविजय पंचांग के अनुसार 2021 में सभी चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KGyaK7

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA