Thursday, November 26, 2020

ट्रक का कोहराम, टक्कर में ऑटो व वैन पलटी; 3 घायल

माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित खजरी-खिरिया बायपास पर देर रात बेलगाम भागते ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ऑटो को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से ऑटो सामने जा रही वैन से टकराया और फिर ऑटो व वैन पलट गयी। हादसे में दोनों वाहनों में सवार 3 लोग घायल हो गये। उधर घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिससे बायपास पर लंबा जाम लग गया। सूत्रों के अनुसार ट्रक क्रमांक यूपी 70 एफटी 7488 टमाटर लोड करके कटनी की ओर जा रहा था।

तेज गति भाग रहा ट्रक जैसे ही खजरी खिरिया बायपास स्थित राय वेयर हाउस के पास पहुँचा तभी ट्रक के चालक ने ट्रक के आगे चल रहे लोडिंग ऑटो क्रमांक एमपी 20 एलए 9743 को टक्कर मारी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की टक्कर लगने के बाद ऑटो उछलकर आगे चल रही वैन क्रमांक एमपी 20 बीए 8320 से टकराया और दोनों वाहन पलट गये। हादसे में ऑटो चालक व वैन में सवार दो लोगों सहित तीन घायल हुए। वहीं घटना के बाद ट्रक का चालक बीच सड़क पर ट्रक खड़ा करके चाबी लेकर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और 3 घायलों को मेडिकल रवाना किया। उधर बीच सड़क पर ट्रक खड़ा होने के कारण करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Truck rage, auto and van overturned in collision; 3 injured


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UZVLYc

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA