जेसी बैंक के अगले डायरेक्टर (महिला व पुरुष) कौन बनेंगे, यह शुक्रवार शाम पता चल जाएगा। गुरुवार को मंडल के 33 बूथ पर 76.58 फीसद मतदान हुआ। मंडल के 13237 में वोटर्स में से 10137 ने मतदान किया। इसे देख कर्मचारी नेताओं ने भी माथा पकड़ लिया है। वजह पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद और निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जिन्हें अच्छे वोट मिले हैं। यही वजह है कि कर्मचारी नेता हार-जीत का सटीक दावा नहीं कर पा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि दो संगठनों के अलग-अलग डायरेक्टर बन सकते हैं।
गुरुवार को सुबह 7 से शाम 7 बजे तक 12 घंटे तक शांति से मतदान चला। इसमें भी सर्वाधिक मतदान शाम 4 से 7 के बीच में हुआ। एसएसई नार्थ दाहोद में सबसे ज्यादा 95.09, जबकि जावरा में सबसे कम 62.02 प्रतिशत रेलकर्मियों ने वोटिंग की। पेटियां रात को रतलाम पहुंच चुकी है। मतगणना 27 नवंबर को सुबह 11 बजे मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पीछे वाले ऑफिसर्स क्लब में होगी। शाम तक रिजल्ट भी आ जाएगी। 2015 में हुए चुनाव में लगभग 77 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
मतदाताओं के क्रम बदलने से बनी विवाद की स्थिति, तत्काल बनाई नई सूची
सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू के कुछ ही देर में विवाद की स्थिति बन गई। वजह कार्मिक विभाग द्वारा बूथ पर उपलब्ध कराई गई और रेल संगठनों के पास वाली मतदाता सूची में रेल कर्मचारियों के क्रम बदलना था। संगठन पदाधिकारियों के विरोध करने पर अफसरों ने तुरंत नई सूची उपलब्ध करवाई। कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक एजेंट्स को भी बूथ के अंदर नहीं बैठने दिया गया।
मंडल में कहां-कितना मतदान हुआ
बूथ वोटर मतदान
डीआरएम ऑफिस 728 541
रेलवे स्कूल 709 525
रतलाम स्टेशन 729 499
एसएसई(पीडब्ल्यू/एस) रतलाम 474 363
डीजल शेड, रतलाम 582 472
एसएस उज्जैन 640 466
एसएसई (पीडब्ल्यू) रतलाम 540 460
एसएस डॉ. आंबेडकर नगर 383 274
डॉ. आंबेडकर नगर डीजल शेड 205 169
एसएस, इंदौर 666 447
सीडीओ ऑफिस इंदौर 418 287
एसएस, चित्ताैड़गढ़ 592 411
एसएस, निंबाहेड़ा 312 230
एसएस, नीमच 267 205
एसएस, जावरा 158 98
एसएस, नागदा 466 337
बूथ वोटर मतदान
एसएस, मक्सी 129 100
एसएस, शुजालपुर 245 204
एसएस, सीहोर 309 238
एसएस, बड़नगर 187 137
एसएसई, मेघनगर 172 145
पिपलौदा 210 179
दाहोद वर्कशॉप 1568 1391
सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट दाहोद 349 268
एसएसई नार्थ, दाहोद 204 194
एसएसई साउथ, दाहोद 209 187
एसएस दाहोद 241 207
बामनिया 122 96
बेरछा 125 90
देवास 261 179
मंदसौर 114 92
बरवाह 159 120
स्टेशन लॉबी रतलाम 764 526
दाहोद और रतलाम में अच्छा मतदान हुआ है
^मंडल में दाहोद और रतलाम में अच्छा मतदान हुआ। पूरी उम्मीद है हमारे उम्मीदवार जीतेंगे। शुक्रवार शाम तक पता चल जाएगा।
मनोहर सिंह बारठ, मंडल मंत्री-वेरेएयू
^दोनों डायरेक्टर हमारे होंगे। उम्मीद के मुताबिक रेलकर्मियों ने वोट डाले। 2015 में हुए चुनाव में भी लगभग इतना ही मतदान हुआ था। बस मतदाता थोड़े ज्यादा थे।
बीके गर्ग, मंडल मंत्री-वेरेमसं
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V5Ybod
No comments:
Post a Comment