Monday, November 30, 2020

आत्मा से परमात्मा के मिलन के लिए ही यह शरीर हमें मिला है : पंडित व्यास

रुक्मिणी विवाह कथा भगवान द्वारा हरण करने की कला नहीं अपितु आत्मा और परमात्मा के एकाकार होने की कला है। लोग खुद को शरीर मानते हैं और शरीर से जुड़े सांसारिक सुख, सुविधाएं चाहते हैं। जबकि शरीर नश्वर है और आत्मा अमर। वास्तव में हम सभी केवल शरीर नहीं बल्कि आत्मा है और आत्मा से परमात्मा का मिलन करवाने के लिए ही यह शरीर हमें मिला है। इसलिए हमें प्रभु भक्ति का मार्ग अपनाना होगा। भक्ति करते हुए भगवान में आनंद की खोज करें।
यह बात पंडित हेमंत व्यास ने नेमीनाथ विहार कॉलोनी (विरियाखेड़ी) स्थित महादेव मंदिर परिसर में भागवत के विश्राम में कही। कार्तिक मास के पावन अवसर पर भागवत कथा के साथ ही पांच दिनी श्री नमर्देश्वर शिव पंचायत मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, शिवशक्ति महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। सोमवार सुबह 7 बजे से मंदिर में शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा व यज्ञ की पूर्णाहुति नीलकंठ धाम घटवास के पंडित दिनेश व्यास, वृन्दावन के संत आनंद गुरुजी, के सान्निध्य में होगी। यज्ञाचार्य पंडित राजेश शर्मा जावरा, पंडित जगदीश शर्मा मंदसौर, पंडित दीपक शर्मा मलवासा, पंडित शिवम दुबे, पंडित सोनू गुरु, पंडित मोहित जोशी, पंडित आशुतोष के सान्निध्य में यजमान विजय व उनकी पत्नी हिरल शर्मा, मदनमोहन शर्मा, रमेश सिंधी, सोमेश्वर देवड़ा, आनंदीलाल पाटीदार, चरण सिंह सिसोदिया द्वारा यज्ञ में आहुतियां दी गईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
We have got this body only for union of God with soul: Pandit Vyas


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39pD1tF

Trump: 'I'm ashamed I endorsed' Georgia Gov. Brian Kemp



from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/2VgBJZG

सर्पासन से पूरे शरीर में नई चेतना और ऊर्जा का संचार होता है

सर्पासन में शरीर की आकृति सर्प के समान रहती है व नियमित अभ्यास से मेरुदण्ड और मांसपेशियों में लचीलापन आ जाता है, इसलिए आसन को सर्पासन कहा जाता है।
विधि-जमीन पर पेट के बल लेट जाएं। श्वांस को सामान्य रखते हुए शरीर सीधा रखें। सिर या ठुड्डी को जमीन पर स्पर्श करवाते हुए शरीर में श्वांस भरते हुए दोनों पैरों के पंजों को एक दूसरे में फंसा लें या पैरों के पंजों को सीधा रखते हुए दोनों हाथों को पीठ के पीछे ले जाकर दोनों हाथों के पंजों को फंसा कर मुट्ठीनुमा आकृति बना लें। दृष्टि सामने रखते हुए दोनों हाथों को पीछे की ओर खींचते हुए सिर और वक्षस्थल को ऊपर उठाएं। दोनों पैरों को सीधा रखें या दोनों पैरों को साथ में जमीन से थोड़ा ऊपर उठाएं। आसन की मुद्रा में दोनों हाथों का पीछे की और खिंचाव होना चाहिए। यथास्थिति रुकने के बाद धीरे-धीरे श्वांस छोड़ते हुए सामान्य स्थिति में आ जाएं। हाथों व पैरों को भी सामान्य रखें। इस आसन को कम से कम 2 बार से 7 बार तक करें।
लाभ-संपूर्ण शरीर में नई चेतना व ऊर्जा का संचार होता है। फेफड़ों की कार्यक्षमता में बहुत वृद्धि होती है। शरीर को शुद्ध पर्याप्त ऑक्सीजन प्रवाह होता है जिससे अस्थमा के रोगियों को अद्भुत लाभ मिलता है। पेट की मांसपेशियों की मालिश होने के साथ उदर प्रदेश को बहुत लाभ मिलता है। कब्ज एसिडिटी दूर होती है। सभी अंग निरोगी होते हैं।
वक्षस्थल चौड़ा होने के साथ साथ मांसपेशियों की जकड़न दूर होती है। डायबिटीज, मोटापा के लिए लाभकारी आसन है।
उच्च रक्तचाप और ह्रदय रोगी अतिरिक्त परिश्रम कर नहीं करें।
आशा दुबे, जिला योग प्रभारी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Transposition brings new consciousness and energy throughout the body.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3llsodI

Chinese doctors jailed for illegal organ harvesting



from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3mjUpmZ

न्यू रोड पर वकील के घर से साढ़े पांच लाख के जेवर और नकदी ले गए चोर

न्यू रोड पर गुरुद्वारे के सामने वरिष्ठ अभिभाषक सत्यनारायण जोशी के मकान में चोरी हो गई। दरवाजे का नकूचा तोड़कर घुसे चोरों ने दो कमरों में आलमारियों के दरवाजों के ताले तोड़े और पांच लाख रुपए कीमत के आभूषण व नकदी ले गए। पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद ली तो वह थोड़ी दूर जाकर रुक गया।
वरिष्ठ अभिभाषक जोशी ने बताया न्यू रोड पर उनका चार मंजिला मकान है। चौथी माला पर बेटा अमित और भतीजा शुभम के कमरे हैं। तीसरे माले पर भाई ओमप्रकाश और भाभी रहते हैं। भतीजा शुभम नीचे के कमरे में टीवी पर क्रिकेट मैच देख रहा था। बहू अंबिका दोपहर 3:00 बजे सामान लेकर आई थी। शाम 5:00 बजे वापस सामान लेने गई तो अमित व शुभम के दरवाजों के नकूचे व आलमारियों के लाॅकर भी टूटे मिले। अमित की आलमारी से सोने का मंगलसूत्र, चांदी की दो जोड़ पायजेब, पांच रुपए के सिक्कों की थैली जिसमें करीब 70 सिक्के थे। नकदी, सोने की एक अंगूठी ले गए। शुभम के कमरे से सोने के दो कंगन, सोने का एक हार, सोने की अंगूठी, चांदी की पायजेब, मोतियों का गिफ्ट सेट चोरी गया है।

सीढ़ियों से ऊपर चढ़ा चोर
अभिभाषक जोशी ने बताया दोपहर 3 से 5 बजे के बीच सीढ़ियों के रास्ते ऊपर चढ़े चोर ने वारदात की। स्टेशन रोड थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे। कमरे से निकला खोजी कुत्ता घर से थोड़ी दूर जाकर रुक गया। चोर का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज दिखवाए हैं।
स्कार्पियो चोरी हो चुकी है : दो साल पहले यहीं से अभिभाषक जोशी की स्कार्पियो चोरी हुई थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी परंतु चोर का पता नहीं चला। अभिभाषक जोशी ने बताया कि घटना से कुछ दिन पहले सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए उन्होंने ऑर्डर दिया है। कैमरा लगने से पहले ही चोरी हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3moER1E

आईजी ने स्कूटर जब्ती की जगह देखी, आरोपी दो से ज्यादा होने के एंगल से जांच का कहा

ट्रिपल मर्डर केस में आईजी राकेश गुप्ता ने रविवार दोपहर को पत्रकारों को यह जानकारी दी। आईजी गुप्ता दोपहर 4:10 बजे रतलाम पहुंचे। डीआईजी सुशांत सक्सेना और एसपी गौरव तिवारी के साथ घटनास्थल देखा। देवरा देवनारायण मंदिर जाकर एक्टिवा जब्त होने का स्थान भी देखा। इसके बाद एसपी ऑफिस पहुंचे और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और 6:30 बजे वापस उज्जैन रवाना हो गए। आईजी ने निर्देश दिए कि इस बिंदु पर भी जांच करें कि आरोपियों की संख्या दो से अधिक तो नहीं है।
25 नवंबर की रात को दो आरोपियों ने राजीव नगर में गोविंदराम सोलंकी (50) उनकी पत्नी शारदा (45) और बेटी दिव्या (22) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटनास्थल से उठाई एक्टिवा पुलिस ने देवरा देवनारायण मंदिर के पास से जब्त की थी। एसपी गौरव तिवारी ने बताया केस को सुलझाने के लिए करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीम लगी है। टीम गुजरात और राजस्थान के बांसवाड़ा भी जा चुकी है। 100 लोगों ये पूछताछ की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ml0mjz

श्री झूलेलाल मंदिर में भजन हुए

भगवान श्री गुरुनानक जी का 551वां प्रकाश पर्व मनाएंगे। लंगर के रूप में हाथ प्रसादी का आयोजन होगा। श्री झूलेलाल मंदिर प्रबंध समिति विरियाखेड़ी व शहीद हेमू कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजन रविवार से शुरू हो गया है। कोरोना के चलते प्रभातफेरी, लंगर व जुलूस निरस्त रहेगा।
संत कंवरराम सिंधुनगर विरियाखेड़ी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर रविवार सुबह से ही सुखमनी साहिब जी का पाठ किया गया। गुरु का दरबार ड्रायफ्रूट्स से सजाया गया। महिला समिति की पुष्पा करमचंदानी, काजल लालवानी, कविता नैनानी ने भजन-कीर्तन किए। साप्ताहिक पाठ का आज भोग साहिब हुआ, गुरुद्वारे के ज्ञानी द्वारा आरती, अरदास की गई। कार्यक्रम में सेवाधारी ज्ञानचंद कृष्णानी, हीरालाल करमचंदानी, आनंद कृष्णानी, राजू आडवाणी सहित गुरु का पाठ पढ़ने वाली दीपा धनवानी, कविता नैनानी, काजल लालवानी, मयूरी केवलानी सहित अन्य का सम्मान किया गया। समाजजनों ने कोरोना सावधानियों का पालन करते हुए गुरु की आराधना की। सोमवार को जन्मोत्सव पर्व शाम 7 से रात 9 बजे के बीच मनाया जाएगा।
श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर न्यू रोड स्थित गुरुद्वारे पर भी समाजजनों द्वारा गुरु जन्म मनाया जाएगा। सोमवार को सुबह 5 बजे से 7 बजे तक सुखमनी साहिब जी का पाठ होगा। इसके बाद भजन-कीर्तन होंगे। आरती, अरदास वचन साहिब के बाद गुरु की हाथ प्रसादी पैकेट के रूप में बांटी जाएगी। गुरुद्वारे पर रात 10.30 बजे से रात 12 बजे तक गुरु जन्म तक सत्संग कीर्तन के बाद गुरु का जन्म मनाया जाएगा। श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष भजनलाल परमानी, उपाध्यक्ष मन्नु शिवानी, सह सचिव आनंद कृष्णानी, कोषाध्यक्ष लालचंद भम्भानी ने समाजजनों से गुरुद्वारे में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की।

सिख गुरुद्वारे में रात 9.30 बजे ही सजाया जाएगा गुरु का दीवान

रतलाम | न्यू रोड गुरुद्वारे में सोमवार सुबह 9.30 से 10 बजे तक अखंड पाठ साहेब की समाप्ति होगी। 10 से 11 बजे आरती साहेब व ज्ञानी मानसिंह द्वारा कीर्तन किए जाएंगे। सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक भाई अरविंद्रसिंह की नूर लुधियाना वाले द्वारा कीर्तन किया जाएगा। दोपहर 12.30 बजे अरदास और संपूर्ण समाप्ति होगी। सरदार देवेंद्रसिंह बग्गा व गुरनाम सिंह डंग ने बताया इस मर्तबा कोरोना की गाइड लाइन के चलते रात 9.30 बजे गुरु का दीवान सजाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhajans were performed at Shri Jhulelal Temple


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mouhYj

चंद्रग्रहण आज, सूतक नहीं, 2021 में एक भी चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा

सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर पड़ने वाला चंद्रग्रहण का किसी भी प्रकार का कोई सूतक नियम मान्य नहीं है। अतः इस ग्रहण काल में भी सामान्य दिनों की तरह दिनचर्या का पालन करें और निर्भय रहें। इस दिन उपच्छाया चंद्रग्रहण के साथ ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वातावरण में ठंड का प्रभाव तीव्र होगा अाैर साथ ही कहीं-कहीं हल्की वर्षा के योग भी निर्मित होंगे।
साल 2021 में पड़ने वाला चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखेगा
खग्रास चंद्रग्रहण 26 मई 2021 को पड़ेगा जो कि भारत के सुदूर पूर्वी भागों में दिखाई देगा अन्यत्र भारत का क्षेत्र अछूता रहेगा। कंकण सूर्यग्रहण 10 जून, खण्डग्रास चंद्रग्रहण 19 नवंबर, खग्रास सूर्यग्रहण 4 दिसंबर को रहेगा। डॉ. विष्णुकुमार शास्त्री द्वारा निर्मित श्रीसिद्धविजय पंचांग के अनुसार 2021 में सभी चंद्रग्रहण भारत में नहीं दिखाई देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KGyaK7

Dozens of farm workers killed in 'insane' Nigeria attack



from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3fY8tR7

18 साल पहले बनी पुलिया को दर्शाकर हड़पी राशि, ग्रामीण ने जांच की मांग की

जनपद की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत केलपुरा, ग्राम पंचायत लमेरा और ग्राम पंचायत चंदेरी में शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार के मामलों की शिकायत हुई थी।

जिसकी जांच पूर्ण नहीं हो पाई थी कि जनपद की एक और ग्राम पंचायत बनियानी में भी लाखों के भ्रष्टाचार की ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर व सांसद से शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें 18 वर्ष पूर्व महिला स्व सहायता समूह द्वारा घुवाघर नाले पर स्टॉप डेम का निर्माण कार्य कराया गया था।

कोरोना काल में उसी नाले के नाम पर ग्राम पंचायत द्वारा सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक व उपयंत्री की मिलीभगत से 2 लाख 88 हजार से अधिक की निर्माण कार्य बनाकर आहरण कर ली। जो अब राशि का गबन का मामला सुर्खियों में आने पर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्राम पंचायत बनियानी में वर्ष 2002 - 2003 में स्वा शक्ति परियोजना महिला वित्त विकास निगम के द्वारा 7 समूह गठित किए गए थे।

जिसमें कुश जयंती समूह श्रीराम समूह, हरिजन समूह, अंबेडकर समूह, शिव शंकर समूह, इंदिरा महिला स्व सहायता समूह के द्वारा जनसहयोग से घुवाघर नाले पर एक स्टॉप डेम बनाने का निर्णय लिया गया था और सभी महिलाओं द्वारा मिलकर एक स्टॉप डेम का निर्माण किया था। पूर्ण होने के बाद परियोजना के द्वारा पत्थर एवं सीमेंट के कार्य के लिए 1 लाख रुपए की राशि दी गई थी और उन्हीं के द्वारा पूर्ण कार्य किया गया था।

तलैया का नाम देकर राशि हड़पने का लगाया आरोप

सरपंच सचिव रोजगार सहायक व उपयंत्री द्वारा जोड़तोड़ कर कोरोना काल में घुवाघर नाले को तालाब मरम्मत करवा कर तलैया के नाम पर 2 लाख 88 हजार हड़प लिये। ग्रामीण आसाराम, राजा राम, सिया शरण कुशवाहा ने आरोप लगाया कि वर्ष 2020 में कोरोना काल के समय सरपंच श्रीमती सुदामा असाटी, सचिव व रोजगार सहायक राम भरोसी पाल एवं उपयंत्री विक्रांत चौबे द्वारा मिलीभगत कर पूर्व में बने स्टॉप डेम जो कि महिलाओं के समूह द्वारा घुवाघर नाले पर उसी कार्य को ग्राम पंचायत बनियानी के सरपंच सचिव रोजगार सहायक द्वारा तालाब मरम्मत के नाम पर घुवाघर तलैया का नाम रखकर राशि का गबन कर ली।

पूर्व में किए गए कार्यों की जांच लंबित: फर्जी मास्टर डालकर राशि खर्च बता दिया। जबकि हकीकत में निर्माण कार्य के नाम पर एक भी रुपए का कार्य नहीं किया गया। गौरतलब है कि पूर्व में भी ग्राम पंचायत में अनेक फर्जी कार्य किए गए थे। जिनकी जांच अधिकारियों के पास लंबित है, लेकिन मिलीभगत के चलते ग्राम पंचायत सरपंच सचिव रोजगार सहायक पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस दौरान राजा मोहन बंशकार, मनोज यादव, नाथूराम, कलुआ रजक, रमन यादव ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

मजदूर महानगरों को चले गए हैं, फर्जी मस्टर भरकर दर्शाया

ग्रामीण गोविंद सिंह का कहना है कि रोजगार सहायक द्वारा मजदूरों के जो फर्जी मस्टर भरे गए हैं। उनमें अधिकांश मजदूर दिल्ली जैसे महानगरों में मजदूरी कर रहे हैं और कुछ ऐसे कई मजदूरों के नाम से कार्य करना दर्शाया गया जो कभी मजदूरी ही नहीं करते।

ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत बनियानी में तलैया मरम्मत घुवाघर निर्माण के नाम से जो निर्माण कार्य संबंधी राशि का गबन किया गया है। उसकी वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी बनवाकर जांच कराई जाए। दोषी व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hundreds of rupees showing the culvert built 18 years ago, the villager demanded an investigation


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JrPMJ0

Reporter Update: Military Aircraft Dumps Fuel Over City of Jeannette



from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3llihpb

17 से 19 जनवरी तक चलाेगा पोलियो अभियान

जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान एक चरण में 17 से 19 जनवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओपी अनुरागी ने स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को निर्देश दिए है कि भारत सरकार की गाइड लाइन अनुसार जिले में जन्म से 5 वर्ष के समस्त बच्चों की लाइन लिस्टिंग अभियान के पूर्व पूर्ण कराकर सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार करें।

बूथ, घर-घर, ट्रांजिट एवं मोबाइल टीम के गठन के लिए क्षेत्रीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एएनएम, आंगनवाडी, आशा, एवं उषा कार्यकर्ता का चयन करें। सीएमएचओ ने बताया कि देश में अंतिम पोलियों केस 9 वर्ष पहले 2011 में हुआ था, वर्तमान में आस-पड़ोस के देशांे में पोलियो वायरस विद्यमान है, जिससे पोलियों का खतरा एवं वैक्सीन डिनाइट पाॅलियो वायरस को दृष्टिगत रखते हुए जन समुदाय की पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोध शक्ति बनाए रखना अति-आवश्यक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qf2wnh

साइकिल चलाकर पांच घंटे में छतरपुर से टीकमगढ़ पहुंचे डीआईजी, किया निरीक्षण

डीआईजी विवेकराज सिंह रविवार को छतरपुर से साइकिल चलाकर टीकमगढ़ पहुंचे। पांच घंटे में उन्होंने 100 किलोमीटर का सफर तय किया। डीआईजी विवेक राज सिंह ने बताया कि थानों का निरीक्षण करने के लिए टीकमगढ़ आए हुए थे। सुबह 6 बजे छतरपुर से साइकिल से निकले थे।

सुबह 9:30 बजे बल्देवगढ़ पहुंचे। जहां थाने का निरीक्षण किया। प्रभारियों से कार्रवाई संबंधित जानकारी ली। इसके बाद वे टीकमगढ़ से वाया कार छतरपुर पहुंचे। साइकिल से टीकमगढ़ आने पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई। यह पहली बार हुआ कि डीआईजी द्वारा लंबा सफर तय करके थानों का निरीक्षण किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
DIG arrived in Tikamgarh from Chhatarpur in five hours by cycling, inspected


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39nsy1T

फिट इंडिया एप व पोर्टल पर लिंक जारी की जाएगी

फिटनेस का डोज आधा घंटे रोज। इस थीम पर दिसंबर माह में स्कूलों में डिजिटल सप्ताह मनाया जाएगा। ताकि कोरोना काल में बच्चे स्वस्थ्य रहें। उनका इम्युनिटी पावर मजबूत रहें। यह अभियान पूरे एक माह चलेगा।

आगामी एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक बच्चों को फिट रखने के लिए विभिन्न गतिविधियां करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए फिट इंडिया एप व फिट इंडिया पोर्टल पर लिंक जारी की जाएगी। अंत में बच्चों के बीच फिट इंडिया क्विज का आयोजन होगा।

जिससे वे स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2019 में हॉकी के जादूगर की जयंती पर फिट इंडिया मूवमेंट का नारा दिया था। इसी अभियान को गति देने के लिए केंद्र शासन ने मानव विकास मंत्रालय व स्कूल शिक्षा विभाग ने दिसंबर माह के लिए फिटनेस का डोज, आधा घंटे रोज अभियान स्कूल स्तर पर चलाने के लिए निर्देश दिए है।

दैनिक जीवन में गतिविधियों को बच्चे शामिल करें

बच्चों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा हो। बच्चे शारीरिक गतिविधियों के साथ खेल के माध्यम से स्वस्थ्य व फिट रहें। लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो दैनिक जीवन में अधिक से अधिक शारीरिक गतिविधियों को शामिल करें। कारण वर्तमान में डिजिटलाइजेशन के जमाने व तकनीक के दौर में लोगों की शारीरिक गतिविधियां कम होती जा रही है। जिससे लोग बीमारियों का शिकार हो रहे है। स्वस्थ्य व फिट रहकर लोग बीमारियों से दूर रह सकते हैं। इस कार्यक्रम का यह उद्देश्य है।

फिटनेस असिस्मेेंट को लेकर गतिविधियां व क्विज होंगी

फिट इंडिया मूवमेंट अभियान को चार हिस्सों में बांटा गया है। डिजिटल प्लेटफार्म पर फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज। फिट इंडिया एप से फिटनेस असिस्मेेंट, फिट इंडिया क्विज इनके तहत बच्चे लिंक के माध्यम से बताई जा रही गतिविधियों को कर स्वस्थ्य व फिट रह सकते हैं। इन गतिविधियों के लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी शिक्षा अधिकारियों को सभी स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों को जोड़ने के लिए पत्र जारी हो रहे हैं। ताकि अधिक से अधिक बच्चे इससे जुड़कर लाभ उठा सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33ozqIo

15 दिन में तैयार होगा राजधानी के विकास व सौंदर्यीकरण का रोडमैप; सीएम बोले- ईरानी डेरा जैसी कार्रवाई जारी रहना चाहिए

भोपाल की स्वच्छता और सुंदरता को निखारने के लिए सभी डेवलपमेंट एजेंसियां मिलकर 15 दिन के भीतर प्लान बनाएंगी। प्लान में एक ऐसा रोडमैप होगा, जिससे भोपाल सुशासन का मॉडल बने। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस प्लान को अंतिम रूप देंगे। उन्होंने ईरानी डेरा के अतिक्रमण को हटाने के अगले दिन रविवार को शहर की प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़े अफसरों से कहा कि ऐसी कार्रवाई जारी रहना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों सहित किसी भी माफिया को बख्शा न जाए। मुख्यमंत्री ने अफसरों से शहर के डेवलपमेंट का एकजाई प्लान बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि भोपाल राजधानी है, इसलिए यह सुशासन में मॉडल होना ही चाहिए। नगर निगम के साथ सीपीए, पीडब्ल्यूडी, बीडीए आदि एजेंसियां मिलकर यह प्लान बनाएंगी। सीएम ने कहा कि यदि डेवलपमेंट कार्यों में आ रही दिक्कतों को तत्काल हल किया जाए। यदि निचले स्तर पर समस्याओं का हल ना निकले तो वरिष्ठ अफसरों को पहल करना चाहिए, लेकिन डेवलपमेंट रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने खास तौर से मेट्रो प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए कहा कि मेट्रो के काम में तेजी लाई जाए।

यह हैं राजधानी के प्रमुख डेवलपमेंट प्रोजेक्ट : आज की स्थिति

स्वच्छता में इंदौर से पीछे न रहे भोपाल
सीएम ने कहा कि इंदौर स्वच्छ सर्वे में लगातार 4 बार से देश में नंबर एक है। भोपाल में भी अच्छा काम हो रहा है, इसमें और सुधार की गुंजाइश है। सर्वे में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा हो। भोपाल, इंदौर से पीछे न रहे।

अभियान जारी रखें- मुख्यमंत्री ने खास तौर से ईरानी डेरा पर हुई कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि आपराधिक तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहना चाहिए। इन कार्रवाई से आमजन के बीच एक अच्छा संदेश जाता है, आम लोग सुरक्षित महसूस करते हैं।

फिर निकलेंगे भ्रमण पर
सीएम ने 23 नवंबर को लोक सूचना केंद्र, एसटीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा कि वे फिर एेसे भ्रमण पर निकलेंगे। बैठक में संभागायुक्त कवींद्र कियावत, एडीजी उपेंद्र जैन, कलेक्टर अविनाश लवानिया, निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी, डीआईजी ईरशाद वली थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Roadmap for development and beautification of the capital will be ready in 15 days; CM said - action should continue like Irani Dera


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3moAVO8

Source: Pa. lawmaker gets a positive test at Trump meeting



from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3qcJm1C

Sunday, November 29, 2020

इंदौर में स्थापित होंगे पांच बड़े औद्योगिक क्लस्टर, 450 नई इकाइयों में करीब 55 हजार बेरोजगारों को मिलेगा काम

औद्योगिक विकास व रोजगार के लिए इंदौर रीजन में पांच बड़े औद्योगिक क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे। इसमें कन्फेक्शनरी, फाॅर्मा, खिलौना, फूड प्रोसेसिंग एवं फर्नीचर क्लस्टर शामिल है। इन क्लस्टरों को स्थापित करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और भूमि चयन का कार्य प्रारंभ हो गया है। यह जानकारी शनिवार को विविध औद्योगिक संगठनों के साथ बैठक में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने दी। उन्होंने सभी संबंधित औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे जिले में उपलब्ध भूमि के आधार पर अपनी उपयुक्तता के मान से भूमि का चयन कर लें। शीघ्र काम शुरू करें। राज्य शासन द्वारा मदद की जाएगी।

सखलेचा ने औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास में सहभागी बने। क्लस्टर में अधिक से अधिक निवेश करें। जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि 10 क्लस्टर जिनमें फाॅर्मा, रेडीमेड गारमेंट, नमकीन कनफेक्शनरी टेक्सटाइल, फर्नीचर, खिलौना, फूड प्रोसेसिंग, प्लास्टिक ऑटोमोबाइल एवं बॉडी बिल्डिंग आदि के विकास करीब 650 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। जिसमें करीब 685 करोड़ की पूंजी का निवेश होगा। इनमें साढ़े 400 के करीब स्थापित होने वाली इकाइयों में करीब 55 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा।

प्रदेश में एमएसएमई टूल रूम का होगा विस्तार, आठ जिलों में बनाए जाएंगे नये सेंटर
सखलेचा ने बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए एमएसएमई टूल रूम (इंडो जर्मन टूल रूम) का विस्तार होगा। इंदौर के अलावा प्रदेश के 8 जिलों में नए सेंटर बनाए जाएंगे। इसमें खरगोन, सागर, नीमच, सतना, ग्वालियर, सिंगरोली, छिंदवाड़ा और शहडोल के सेंटर शामिल होंगे। इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इसके लिए केंद्र सरकार प्रत्येक सेंटर में मशीनरी और उपकरणों के लिए 20-20 करोड़ रुपए का अनुदान दे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बात की।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36fKYj7

कुहू बोलीं- एक मकान आयुषी, दूसरा बुआ ने रख लिया; मेरा खर्च मां जो छोड़ गईं उससे चल रहा

मध्यप्रदेश के संत भय्यू महाराज ने 12 जून 2018 को अपनी कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। उन्हें प्रताड़ित किए जाने के मामले में इंदौर की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसी सुनवाई के लिए उनकी बेटी कुहू इंदौर आईं। लगातार मीडिया से दूर रहीं कुहू ने शनिवार को पहली बार पिता से जुड़े सभी मुद्दों पर खुलकर बात की। दैनिक भास्कर से हुई इस बातचीत के दौरान उनके वकील पूरे वक्त उनके साथ मौजूद रहे।

प्रॉपर्टी विवाद हो, भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी हों, परिवार के अन्य सदस्यों से रिश्तों में खटास हो या फिर पिता की मौत से जुड़े सवाल हों, कुहू ने हर मुद्दे पर अपनी बात रखी।

कुहू ने साफ कहा- ‘मेरे पिता मेरे लिए जो छोड़कर गए, उस पर मेरा हक है। इसी हक को पाने के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हूं। फिर चाहे कोर्ट का दरवाजा ही क्यों ना खटखटाना पड़े। एक मकान में आयुषी रहती है, दूसरे की चाबी बुआ के पास है। मेरे पास पापा का कुछ नहीं है। घर होने के बावजूद होटल में रुकना पड़ रहा है।’

कोर्ट के काम से आई कुहू अपने वकील प्रियंका राणे पाटिल और सुदत्त पाटिल के साथ होटल में रुकी हैं।

कुहू से बातचीत के अंश...

परिवार में प्रॉपर्टी विवाद की बातें सामने आ रही हैं, क्या यह सच है?
मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। पापा की प्रॉपर्टी के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है। जब मां और पिताजी की मौत हुई, तब छोटी थी। पिताजी के जाने के बाद मैंने आगे आकर सभी से सहयोग मांगा और कहा कि हम सब बैठकर प्रॉपर्टी को लेकर बात कर लेते हैं। कोई आगे नहीं आ रहा है। लोग टाल रहे हैं, कोई कह रहा है थोड़े टाइम बाद देखते हैं, कोई कह रहा है, हमें कुछ पता नहीं है।

प्रापर्टी को लेकर वैसे आप क्या चाहती हैं?

यही कि प्रॉपर्टी का मामला कोर्ट के बाहर ही निपट जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो मैं कोर्ट तक जाऊंगी। अपने हक के लिए लड़ने से पीछे नहीं हटूंगी। मैंने उनसे कुछ ज्यादा मांगा नहीं है, जो मेरे पापा का है, मेरा जो हक है बस वही मांग रही हूं। हम भी कब तक अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को साइड में रखकर बार-बार बोलें। हम ऐसा क्यों दिखाएं कि हम उनसे भीख मांग रहे हैं, जबकि वह मेरा है। हम तो उन्हें भी उनका हक देने को तैयार हैं। बैठो बात करो और अपना-अपना हक ले लो।

पिताजी की सारी संपत्ति के बारे में आपको पता है?
पिताजी की कितनी संपत्ति है, लोग कहते हैं बहुत संपत्ति है, लेकिन मुझे नहीं पता कितनी संपत्ति है। मैं तो इंतजार कर रही हूं कि कोई बताए कि कहां-कहां संपत्ति है। जो कुछ यहां-वहां से पता चला, बस वही पता है। हमने पता भी किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

कुहू का कहना है कि मेरे पास अब कोई सपोर्ट नहीं रहा, जहां है बस नानी और मामा-मामी का।

आयुषी (भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी) से कितना सहयोग मिल रहा है?
उनकी ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। अब तक मुझे किसी प्रकार के कोई पेपर नहीं दिए गए हैं। यही कारण है कि मुझे मेरा घर होने के बाद भी होटल में रुकना पड़ रहा है। आयुषी की पर्सनल लाइफ के बारे में मुझे कोई आइडिया नहीं है। पता नहीं वो कोर्ट में क्यों नहीं आ रही हैं। मैं तो इतना खर्च कर पुणे से इंदौर आ रही हूं। यहां तक कि कोविड के दौर में भी लगातार आ रही हूं।

ट्रस्ट से सपोर्ट मिल रहा है या नहीं?
सभी ट्रस्टियों की और से सपोर्ट मिल रहा है। महाराष्ट्र के ट्रस्टी तो लगातार कह रहे हैं कि दीदी आप आश्रम आओ। वहां तो ट्रस्ट में शामिल करने के लिए प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इंदौर के ट्रस्ट से भी सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि अभी ज्यादा कुछ बात नहीं हुई है।

सेवादार विनायक और शरद से आपकी बातचीत होती थी?
पापा और मेरे बीच मेरे भविष्य को लेकर चर्चा होती थी। मैं पापा को कहती थी कि कैसे करना है, क्या करना है। जैसे किस यूनिवर्सिटी में मुझे जाना है। हमारे डिस्कशन को विनायक भैय्या एक्जीक्यूट करते थे। पेमेंट करना हो, डॉक्यूमेंट सबमिट करना हो, यह सब काम विनायक ही करते थे।

आश्रम जाने में कोई रोक तो नहीं, किसी प्रकार का कोई खतरा लगता है?
आश्रम जा सकती हूं। वहां जाने में कोई परेशानी नहीं है। हां, लेकिन फाइनेंशियल इन-सिक्योरिटी जरूर महसूस करती हूं। क्योंकि मैं एक स्टूडेंट हूं, मां जो मेरे लिए छोड़कर गई है, बस उसी से अपना खर्च चला रही हूं। मेरे मामा-मामी और नानी मदद करते हैं लेकिन वह कब तक चलेगा।

दूसरे लोग मुझसे बड़े हैं, इनके पास या तो डिग्री है या फिर शादीशुदा हैं। अपने लिए उन्होंने कुछ ना कुछ कर रखा है। मेरे पास तो डिग्री तक नहीं है। मुझे कौन जॉब देगा। डर लगता है कि कोई स्कैम ना हो जाए। अब मैं अकेली हूं, ना कोई बात करता है और ना काेई कुछ बताता है। मेरे सपोर्ट के लिए सिर्फ कोई है तो मेरी मां के साइड के लोग ही हैं।

विनायक और शरद पर क्या आपको किसी प्रकार का शक है?
मुझे कभी ऐसा नहीं लगा। क्योंकि मैं यहां ज्यादा रही नहीं। यहां पर क्या होता था। यह मुझे पता नहीं। मेरे लिए इन सबका अच्छा व्यवहार था।

क्या भय्यू महाराज और आयुषी के विवाद हाेते थे?
हां, उनके बीच विवाद होते रहते थे। आयुषी के परिवार का आश्रम में दखलंदाजी के बारे में मुझे कुछ भी नहीं पता है क्योंकि आश्रम में अब तक मैं खुद ट्रस्टी नहीं बनी हूं। आयुषी के परिवार से पहले उनकी मां कभी-कभी आती थीं। पापा की डेथ के बाद उनकी मां, उनका छोटा भाई विजय नगर वाले मकान शिवनेरी में रह रहे हैं।

पापा से आखिरी बार कब बात हुई थी?
जिस समय पिताजी की मौत हुई, उस समय मैं रास्ते में थी। पुणे से इंदौर आ रही थी। पिताजी से एक दिन पहले बात हुई थी तो काफी खुश लग रहे थे। कहा था- बेटा आ जाओ।

क्या बुआ और आयुषी दोनों आपको अपने घर में नहीं रखना चाहते?

पहली बार जब कोर्ट में बयान देने आई तो बुआ से फोन कर सिल्वर स्प्रिंग वाले बंगले की चाबी मांगी थी। उन्हें कहा था कि कोर्ट का काम है, सिर्फ चार दिन के लिए चाबी दे दो। इस पर उन्होंने मना कर दिया था। कहा था आयुषी और तुम पहले सेटलमेंट करो, फिर चाबी की बात करना।

आयुषी से बात की तो बुआ से बात करने को कहा। दोनों एक-दूसरे पर टालते रहे। विजय नगर स्थित बंगले में आयुषी अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहती है जबकि सिल्वर स्प्रिंग वाले बंगले की चाबी बुआ के पास है। मजबूरी है होटल में रुकने की। बहुत खर्च आता है, लेकिन क्या करूं।

भय्यू महाराज के जाने के बाद परिवार से अब कैसे रिश्ते हैं?
दादी काफी बूढ़ी हो चुकी हैं, अब उन्हें ज्यादा कुछ समझ नहीं आता है। बुआ बात नहीं करतीं। आयुषी तो वैसे भी मेरा सहयोग नहीं कर रही हैं।

शुरुआत में आप बयान दर्ज करवाने नहीं आ पाईं, इसका कारण?

कोर्ट के समन गलत पते पर जाने से वे हमें नहीं मिल पा रहे थे। जब समन सही पते पर पहुंचे और हमें मिले, उसके बाद से हम लगातार कोर्ट के बुलावे पर हाजिर हो रहे हैं।

आपको भी लगता है भय्यू महाराज ने सुसाइड किया था?
पापा सुसाइड नहीं कर सकते थे। बस यही चाहती हूं कि दोषी पकड़ा जाए और मेरे पापा और मुझे न्याय मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भय्यू महाराज की बेटी कोर्ट में बयान देने पुणे से इंदौर आई हुई हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33ls5ZZ

महू-प्रयागराज के बीच ट्रेन शुरू, पहले फेरे में कम यात्री, सप्ताह में 3 दिन चलेगी

महू-इंदौर-प्रयागराज के बीच ट्रेन शनिवार से शुरू हुई। ट्रेन महू से सुबह 11.15 बजे रवाना होकर 11.50 बजे इंदौर आई। फिर यहां से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। महू-प्रयागराज के बीच ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। ट्रेन महू से प्रति सोमवार, बुधवार और शनिवार को जबकि प्रयागराज से मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी।

पहले फेरे में रवाना हुई ट्रेन में ज्यादातर सीटें खाली रहीं। अब ट्रेन 30 नवंबर को रवाना होगी फिलहाल इसमें 200 से ज्यादा बर्थ उपलब्ध हैं। ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, संत हिरदारामनगर, सांची, विदिशा, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खड़गपुर, एमसीएस छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, शंकरगढ़ में रुकेगी।

इंदौर से अब 12 ट्रेनों का संचालन : महू-प्रयागराज-इंदौर ट्रेन शुरू होने के बाद इंदौर से अब 12 ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। इसमें भोपाल इंटरसिटी, इंदौर-दिल्ली, इंदौर-मुंबई, इंदौर-पुणे, इंदौर-जबलपुर, इंदौर-हावड़ा, इंदौर-जयपुर सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं। इंदौर से रेलवे फिलहाल सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के रूप में चला रहा है। वहीं, महू-इंदौर-रतलाम के बीच डेमू ट्रेन शुरू करने की मांग भी इंदौर-महू अपडाउन करने वाले यात्रियों ने की। उन्होंने कहा लॉकडाउन के बाद से ही डेमू ट्रेन बंद है।

इंदौर-पटना ट्रेन के फेरे बढ़ाए, ट्रेन 30 दिसंबर तक चलेगी : रेलवे ने इंदौर-पटना एक्सप्रेस के फेरे बढ़ा दिए हैं। ट्रेन इंदौर से 30 दिसंबर तक चलेगी। ट्रेन (09313-09314) 30 दिसंबर तक प्रति सोमवार और बुधवार को चलेगी। ट्रेन (09321-09322) के चार फेरे बढ़ा दिए हैं। ट्रेन प्रति शनिवार को 5 से 26 दिसंबर तक इंदौर से जबकि 7 से 28 दिसंबर तक पटना से इंदौर के लिए चलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांकेतिक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33oYRK3

Indonesia police say suspected militants kill 4 villagers



from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3fKsfiF

साउथ तुकोगंज : सिर्फ नाम का कंटेनमेंट जोन, दिनभर गलियों में आते-जाते रहे लोग

(प्रणय चौहान). 13 दिन में 42 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने साउथ तुकोगंज को कंटेनमेंट जोन तो घोषित कर दिया, लेकिन यहां की हर गतिविधि ग्रीन जोन के समान ही चल रही है।

आवाजाही : शनिवार सुबह से देर शाम तक क्षेत्र में न आने-जाने वालों को रोका गया न ही वाहन चालकों को। फल और सब्जी बेचने वाले भी क्षेत्र में घूमते दिखाई दिए। घरों में गैस सिलेंडर की डिलीवरी भी होती रही। हालांकि नाथ मंदिर से इंद्रप्रस्थ टॉवर के आसपास की गलियों में ज्यादातर घरों के खिड़की और दरवाजे बंद मिले। जो लोग घरों से बाहर थे, वे आपस में बातचीत करते रहे।

बैरिकेडिंग : पहले की तरह इस बार यहां बैरिकेडिंग नहीं की गई। इससे संक्रमित एरिया में आमजन का आना-जाना लगा रहा। कुछ रहवासियों ने बताया 15 दिन से कुछ लोग सर्दी-खांसी से पीड़ित होकर खुले में घूम रहे थे। क्षेत्र में एक दुकान से खाने की होम डिलीवरी भी होती है। विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर आने-जाने वाले डिलीवरी बॉय भी सुबह से शाम तक आते रहते हैं।

टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग : दोपहर 3 बजे तीन वाहनों में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के अधिकारी क्षेत्र में पहुंचे। अधिकारियों ने क्षेत्र में बैरिकेडिंग के लिए उपयुक्त स्थान देखे और कुछ लोगों से चर्चा में कहा कि पूरे क्षेत्र में जांच की जाएगी। हालांकि न तो किसी की जांच हुई न ही किसी से कॉन्टैक्ट हिस्ट्री पूछी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिर्फ नाम का कंटेनमेंट जोन


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fOpKfs

Iran's supreme leader vows revenge over slain scientist



from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/37a3U1W

खातीवाला टैंक : जिन गलियों में की गई नाकाबंदी, वहां सीमित स्थानों पर ही पाबंदी

(गौरव शर्मा). तीन महीने बाद एक बार फिर खातीवाला टैंक कंटेनमेंट जोन बना। क्षेत्र में तीन गलियों में बैरिकेडिंग की गई। कुछ क्षेत्र में सीमित जगहों में पाबंदी की गई। बाकी क्षेत्र सामान्य ही रहे।

आवाजाही : ज्यादातर हिस्से में सुबह से तय समय पर दुकानें, बाजार खुले और बंद हुए। बैरिकेडिंग वाली गलियों को छोड़ बाकी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही सामान्य रहीा। बदलाव आया तो इतना कि लोग पहले से और ज्यादा सतर्क हो गए। व्यवसायी नवीन कुमार ने कहा अब इसी के साथ आगे बढ़ना है। जरूरी है सतर्कता।

टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग : शनिवार दोपहर मेडिकल टीम पहुंची। 50 से ज्यादा लोगों की रैंडम सैंपलिंग की गई। टीम ने लोगों से पूछा कि किसी को सर्दी-खांसी, बुखार जैसे लक्षण तो नहीं हैं। जिन घरों में कोरोना के केस सामने आए, उनके आसपास के लोगों को खास तौर पर सतर्क रहने के लिए कहा।

पति, पत्नी और बच्चे तीनों पॉजिटिव : टीम ने शनिवार को पांच उन परिवारों को होम आइसोलेट किया, जिनके यहां कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। एक परिवार में पति, पत्नी और बच्चे तीनों कोरोना पॉजिटिव थे, जबकि एक परिवार में पति, पत्नी और तीन परिवारों में एक-एक कोरोना का केस सामने आया। मेडिकल टीम से जुड़े डॉ. नीलेश राठौर सहित अन्य लोगों ने संक्रमित परिवारों को पूरी जानकारी दी। साथ ही उनको हिम्मत भी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गलियों में की गई नाकाबंदी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qa5f1l

536 नए मरीज, 4 मौत, रेसकोर्स राेड, जावरा कम्पाउंड और उषा नगर एक्स. नए कंटेनमेंट जाेन बनाए गए

शहर में कोरोना के केस में लगातार इजाफा हाे रहा है। शनिवार काे 536 नए संक्रमित मिले। 4 मरीजों की मौत भी हाे गई। कुल संक्रमितों की संख्या 41626 हो गई है। ताजा हालात के चलते प्रशासन ने कंटेंनमेंट जाेन बनाने की व्यवस्था स्थायी तौर पर लागू कर दी है। उषा नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में रिकॉर्ड 84 मरीज सामने आने के बाद तीन नए क्षेत्र कंटेंनमेंट जाेन घोषित किए गए हैं।

उषा नगर एक्सटेंशन के साथ ही जावरा कम्पाउंड और रेसकोर्स रोड के कुछ हिस्सों को भी कंटेंनमेंट ज़ोन बनाया गया है। शुक्रवार को खातीवाला टैंक और साउथ तुकोगंज के कुछ हिस्सों को कंटेंनमेंट घोषित किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार दीपावली के बाद से जावरा कंपाउंड क्षेत्र में 21 और उषा नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में 84 पॉजिटिव मरीज सामने चुके हैं।

वहीं, रेसकोर्स रोड क्षेत्र में भी 27 संक्रमित मिले हैं। प्रशासन अब इस व्यवस्था को एक बार फिर स्थायी करने जा रहा है, ताकि उस क्षेत्र में 14 दिन मॉनिटरिंग की जा सके और लोग खुद भी विशेष ध्यान रख सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mhZht9

समाधान योजना : दो माह में प्रदेश के 16500 करदाताओं को 409 करोड़ का लाभ

मप्र वाणिज्यिक कर विभाग की समाधान योजना से दो माह में प्रदेश के 16 हजार 500 करदाताओं को 409 करोड़ की राहत मिल गई है। इस योजना में विभाग और करदाता के बीच चल रहे विवादों में करदाता टैक्स राशि का मात्र 50 फीसदी भरकर केस खत्म कर सकता है।

26 सितंबर से शुरू हुई इस योजना के पहले चरण के 60 दिन में 16500 करदाताओं के मामलों का निराकरण हो गया है। मूल रूप से इन करदाताओं पर 524 करोड़ की टैक्स डिमांड थी, लेकिन योजना के तहत महज 115 करोड़ राशि भरकर पुरानी टैक्स डिमांड खत्म हो गई। इस तरह करदाताओं को लाभ हुआ, वहीं शासन के खाते में भी 115 करोड़ की राशि जमा हो गई। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब विभाग को इस तरह की योजना में सौ करोड़ से ज्यादा राशि मिली है।

इसके पहले विभाग ने इसी तरह पुराने मामले खत्म करने के लिए 2000 में योजना शुरू की थी, तब 22 करोड़ 66 लाख रुपए जमा हुए थे। वाणिज्यिक कर आयुक्त राघवेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया है, इसमें करदाता 23 जनवरी तक आवेदन कर सकता है।

तीन लाख मैसेज भेजे, डेढ़ सौ सेमिनार किए- योजना के लिए करदाताओं को तीन लाख संदेश भेजे गए हैं। योजना की जानकारी देने के लिए 145 सेमिनार किए गए हैं। इस योजना के तहत इंदौर डिवीजन 3 अभी तक सबसे आगे रहा है, यहां 42 करोड़ की राशि जमा हुई है। इंदौर के सभी डिवीजन से करीब 80 करोड़ की राशि जमा हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करदाताओं को 409 करोड़ का लाभ


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mutjtq

Ethiopia declares victory as military takes Tigray capital



from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/33pkrOs

सफाई में नं.-1 इंदौर को बेस्ट स्मार्ट सिटी, बेस्ट स्टार्टअप, बेस्ट पीपीपी प्रोजेक्ट अवॉर्ड

ईटी ग्लोबल स्मार्ट सिटी फोरम द्वारा इंदौर को तीन केटेगरी में अवॉर्ड दिया गया। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के मुताबिक बेस्ट स्मार्ट सिटी के लिए शहर काे सिल्वर अवॉर्ड से नवाजा गया।

इंदौर स्मार्ट सिटी ने पूरे देश में उपलब्ध फंड से ज्यादा काम कर सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरा अवॉर्ड बेस्ट स्टार्टअप के लिए मोबाइल वेस्ट प्रोसेसर ‘स्वाहा रिसोर्स मैनेजमेंट’ को दिया गया। इसमें मौके पर ही कचरे का निपटान कर दिया जाता है। वहीं, तीसरा अवार्ड बेस्ट पीपीपी प्रोजेक्ट कैटेगरी में ट्रेंचिंग ग्राउंड में स्थापित मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी को मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KPSSaE

फरियादी को धमकी; जीतू सोनी की जमानत अर्जी खारिज

जिला व सत्र न्यायालय ने जीतू सोनी की जमानत अर्जी खारिज कर दी। एक व्यक्ति ने धमकाने, प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जीतू के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पिछले दिनों कोर्ट ने सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया था।

जगदीश पालीवाल नामक व्यक्ति ने एक प्लाॅट पर कब्जे के मामले में गिरीश मतलानी, हिना व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया था। यह केस वापस लेने के लिए जीतू ने जगदीश को धमकाया था। जगदीश ने आरोप लगाया कि जीतू ने बदनाम करने, आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित कई तरह से धमकाया था। पुलिस ने जीतू के खिलाफ अभियान चलाया तो जगदीश ने भी केस दर्ज करा दिया था।

जीतू ने जमानत अर्जी में उल्लेख किया कि जगदीश के आरोप बेबुनियाद हैं। ऐसा कोई प्रमाण जगदीश के पास नहीं है जिसमें साबित हो कि जगदीश को बुलाकर धमकाया था। पुलिस ने बगैर जांच किए केस दर्ज कर लिया। न्यायालय ने सभी पक्ष सुनने के बाद जीतू को जमानत देेने से इनकार कर दिया।

उल्लेखनीय है जीतू का बेटा अमित पिछले दिनों जमानत पर बाहर आया है। उसे मानव तस्करी के आरोप में भी जमानत मिल गई थी। पुलिस इतने गंभीर मामले में भी जमानत आवेदन खारिज नहीं करवा पाई थी। शासन की तरफ से अपर लोक अभियोजक संजय शुक्ला ने पक्ष रखा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांकेतिक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37grD0z

Iran shuts gov't offices, tightening virus restrictions



from Yahoo News - Latest News & Headlines https://ift.tt/3q5ymmy

बुजुर्गों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक कर रही पुलिस

तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों को लेकर इंदौर पुलिस ने नई पहल शुरू की है। ऑनलाइन एक्सपर्ट कार्यक्रम से सीनियर सिटीजन को जोड़कर नए ढंग से ठगी की वारदातों से बचाने के उपाय बताए जाएंगे। शनिवार दोपहर 2 बजे एएसपी प्रशांत चौबे ने शहर के करीब 200 से ज्यादा सीनियर सिटीजन को वेबिनार के जरिये समझाइश दी।

एएसपी चौबे ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से साइबर अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है। बदमाशों का सॉफ्ट टारगेट ज्यादातर सीनियर सिटीजन ही रहते हैं। इसलिए हमने कुछ साइबर एक्सपर्ट को एक फोरम पर लाकर सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें सीनियर सिटीजन मोबाइल के जरिए इस आयोजन में जुड़ सकते हैं। इसमें साइबर ठगी को लेकर कई तरह के प्रेजेंटेशन भी दिखाए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांकेतिक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39p9e48

कोविड काल में नर्स की शादी, दहेज के लिए किया प्रताड़ित, केस दर्ज

एमवायएच में पदस्थ एक नर्स की कोविड काल में जून में ही शादी हुई| लेकिन ससुराल वालों को उसके काम से ज्यादा दहेज से लगाव था। उन्हो‌ंने कार, प्लॉट की मांग को लेकर इतना प्रताड़ित किया कि मायके में रहना पड़ रहा। अब उसने महिला थाने में केस दर्ज करवाया।

महिला थाना पुलिस के अनुसार स्कीम 78 निवासी मेघा गायके ने पति, सास, देवर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मेघा ने बताया उसकी शादी लॉकडाउन में 29 जून को हुई थी। कुछ दिन बाद ही पति और ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर धमकाने लगे। पति चरित्र शंका कर आधी रात को पीटता था। उसकी अलमारी से जेवर में निकाल लिए गए थे। आखिर में मेघा परेशान होकर मायके चली आई।

दहेज नहीं लाई तो बाथरूम में बंद किया : दहेज न लाने पर एक और नवविवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया। महिला थाना पुलिस को मनीषा ने बताया कि उसकी सालभर पहले सत्यम बहल से शादी हुई थी। वह सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही है। वह दहेज नहीं दे पाई तो पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। एक बार चोरी छिपे मौसेरी बहन से बाथरूम में बात की पति ने तीन-चार घंटे तक वहीं बंद कर दिया। मोबाइल छीन लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांकेतिक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JhqSMG

शराब दुकान में तोड़फोड़ कर गल्ला लूट ले गए गुंडे, केस दर्ज

रात के कर्फ्यू के बीच शनिवार रात केसरबाग रोड स्थित शराब दुकान में चार बदमाशों ने जमकर तोड़फोड़ की और गल्ला लूटकर भाग गए। शराब दुकान के मैनेजर कमल शुक्ला ने अन्नपूर्णा थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पत्थरबाजी कर बोलेरो के कांच भी फोड़ दिए।

वहीं पुलिस का कहना है कि अहाते के संचालन को लेकर शराब कारोबारियों में विवाद चल रहा है। उसी को लेकर तोड़फोड़ की जा सकती है। फिलहाल आरोपी अज्ञात हैं। उनकी पहचान और खोजबीन की जा रही है।

हालांकि मामले में एक कांग्रेसी नेता का नाम आ रहा है। यह बात भी सामने आई है की दो कुख्यात गुंडों के समर्थकों ने ज्यादातर अहाते लिए हैं। ऐसे में शराब दुकानों और अहातों पर इस तरह के विवाद लगातार सामने आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांकेतिक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JlIIxF

गुम बालिका तलाशने में देरी, कलेक्ट्रेट घेरा, टीम रवाना की तो हटे

फेफरताल से नाबालिग बालिका के अपहरण के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज परिजनाें और हिंदूवादी संगठनाें ने शनिवार काे कलेक्ट्रेट का घेराव किया। जिले व शहर में हिंदू लड़कियाें के साथ हाे रही लगातार घटनाओं पर पुलिस की शिथिल कार्रवाई से नाराज लाेगाें ने शनिवार काे प्रदर्शन किया।

घेराव कर रहे परिजन और हिंदूवादी संगठनाें ने कलेक्टर और एसपी से मिलने की मांग की। ज्ञापन लेने के लिए प्रशासन के अन्य अधिकारी आते रहे, लेकिन वे अड़े रहे। उनकी मांग थी कि जब तक कलेक्टर या एसपी नहीं आएंगे, तब तक नहीं हटेंगे। 12 बजे से 3.30 बजे तक चले धरने में लाेगाें ने 2 तहसीलदार निधी चाैकसे, शैलेंद्र बड़ाेनिया, एसडीएम भारती मेरावी, देहात थाना टीआई हेमंत श्रीवास्तव, एसडीओपी मंजू सिंह चाैहान, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के बाद संयुक्त कलेक्टर आदित्य रिछारिया को लौटा दिया।

इसके बाद करीब 3.30 बजे एसपी संताेष सिंह गाैर वहां पर पहुंचे उन्हाेंने ज्ञापन लिया। साथ यह भी जानकारी दी कि उन्हाेंने आराेपियाें काे पकड़ने के लिए टीम उत्तर प्रदेश रवाना करवा दी है। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लाेग माने और धरना समाप्त किया।

जिले में पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं

ज्ञापन देने वालाें ने एसपी काे बताया कि जिले में 17 अक्टूबर काे फेफरताल से एक नाबालिग बालिका का अपहरण हुआ। 3 नंवबर काे कालिका नगर में युवती ने आत्महत्या की थी। वहीं 5 नंवबर काे युवती काे पहाड़िया के पास ले गया था। इस तरह की घटनाएं रुकना चाहिए।

टीमाें काे गठित कर दिल्ली और उत्तर प्रदेश भेजा

एसपी ने तुरंत टीआई काे निर्देश दिए थे। दाे टीमाें काे गठित कर एक उत्तर प्रदेश और दूसरी टीम दिल्ली रवाना की है। इसमें एक टीम में 3 व दूसरी में 4 सदस्य शामिल हैं।

-मंजू सिंह चाैहान, एसडीओपी

6 दिन में पुलिस ने नहीं तलाशा

शहर के फेफरताल में रहने वाली 14 वर्ष की बालिका 22 नंवबर काे गुम हाे गई थी। परिजनाें ने देहात थाने में गुमशुुदगी और अपहरण का केस दर्ज करवाया था। जब परिजनाें व सामाजिक सदस्याें ने स्वयं पड़ताल की और जानकारी जुटाई ताे पता चला बालिका का अपहरण कर फरहान अंसारी निवासी अमराेहा उत्तर प्रदेश निवासी युवक ले गया। उस दिन उसकी लाेकेशन हाेशंगाबाद में दिखी थी। इस मामले में अब तक देहात थाना पुलिस ने काेई कार्रवाई नहीं की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रैली के रूप में पहुंचे परिजन


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JaYVpU

कमिश्नर कोर्ट ने रेत से जुड़ीं एक साथ 30 अपील खारिज की, देना होगा 3 अरब जुर्माना

न्यायालय आयुक्त नर्मदापुरम् संभाग ने जनवरी से नवंबर तक रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के प्रकरणों की 30 अपील को खारिज कर दिया है। पूर्व में कलेक्टर द्वारा जारी आदेश को यथावत रखा है। कमिश्नर ने प्रकरणों में कुल 2 अरब 95 करोड़ 78 लाख 86 हजार का अर्थदण्ड वसूली के आदेश दिए है।

इनकाे देना हाेगा जुर्माना : होशंगाबाद जिले के ज्योति कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पार्टनर दीपक पर 5 लाख, आनंद पांडे पर 3 लाख 7 हजार 675, कामर्स एसोसिएशन पर चार प्रकरणों में 7 लाख 77 हजार 600 रुपए, 81 लाख, 14 लाख 58 हजार एवं इसी कंपनी कार्मस एसोसिएशन पर 10 लाख 80 हजार रुपए, भगवती चौरे व अन्य पर 4 करोड़ 85 लाख 10 हजार, संतोष राज द्विवेदी पर 2 अरब 80 करोड़, 6 लाख 20 हजार, संतोष जैन ठेकेदार पर 9 लाख, अशोक साहु सुखतवा पर 1 लाख 13 हजार 400 एवं मेसर्स रामपाल सिंह ग्रेटर नोयडा सोहागपुर पर 6 करोड़ 17 लाख 76 हजार, तथा लक्ष्मीनारायण पटेल पर 2 करोड़ 25 लाख, जगदीश अग्रवाल पिपरिया पर 18 लाख, आनंद तिवारी पर 2 लाख 22 हजार, आदर्श बिल्डिंग कंपनी पर 7 लाख 95 हजार, राजकुमार पर 3 लाख 25 हजार 500, शेलेन्द्र कुमार पर 6 लाख 10 हजार, युवराज पर 3 लाख 44 हजार, शिवा भिलाला पर 4 लाख 80 हजार, सचिन तवर पर 2 लाख 90 हजार, कमल भारद्वाज केसला पर 25 लाख जमा करना हाेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांकेतिक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36fNYf7

Saturday, November 28, 2020

बांगरोद सब स्टेशन का मेंटेनेंस आज, दो घंटे रहेगी बंद कई गांवों की बिजली

बिजली कंपनी शनिवार को बांगरोद सब स्टेशन का मेंटेनेंस करेगी। बांगरोद उपकेंद्र के फीडरों के साथ बांगरोद, बाजनखेड़ा, मलवासा एवं आसपास के क्षेत्रों की बिजली सुबह 8 से 10 बजे तक बंद रहेगी। बिजली कंपनी डेलनपुर उपकेंद्र का मेंटेनेंस भी करेगी। इससे डेलनपुर, जामथुन, नंदलई, पीपलीपाड़ा, बिड़पाड़ा, गुलरीपाड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों की बिजली सुबह 8 से 10 बजे तक बंद रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36caZzB

जरूरतमंद बच्चों व परिवार की मदद की

चाइल्ड लाइन द्वारा जरूरतमंद बच्चों, परिवार को गरम कपड़े, किराना का राशन दिया जा रहा है। साथ ही किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की जरूरत और संकट में होने पर चाइल्ड लाइन की मदद ले सकते हैं। जरूरतमंद बच्चों की मदद करने के दौरान चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक प्रेम चौधरी, काउन्सलर सुनीता देवड़ा, टीम सदस्य मंजू पंवार, अरुण भल्ला, दिव्या उपाध्याय, लोकेश पाटीदार, विनोद राठौर मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J6ZXDn