Monday, November 30, 2020

न्यू रोड पर वकील के घर से साढ़े पांच लाख के जेवर और नकदी ले गए चोर

न्यू रोड पर गुरुद्वारे के सामने वरिष्ठ अभिभाषक सत्यनारायण जोशी के मकान में चोरी हो गई। दरवाजे का नकूचा तोड़कर घुसे चोरों ने दो कमरों में आलमारियों के दरवाजों के ताले तोड़े और पांच लाख रुपए कीमत के आभूषण व नकदी ले गए। पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद ली तो वह थोड़ी दूर जाकर रुक गया।
वरिष्ठ अभिभाषक जोशी ने बताया न्यू रोड पर उनका चार मंजिला मकान है। चौथी माला पर बेटा अमित और भतीजा शुभम के कमरे हैं। तीसरे माले पर भाई ओमप्रकाश और भाभी रहते हैं। भतीजा शुभम नीचे के कमरे में टीवी पर क्रिकेट मैच देख रहा था। बहू अंबिका दोपहर 3:00 बजे सामान लेकर आई थी। शाम 5:00 बजे वापस सामान लेने गई तो अमित व शुभम के दरवाजों के नकूचे व आलमारियों के लाॅकर भी टूटे मिले। अमित की आलमारी से सोने का मंगलसूत्र, चांदी की दो जोड़ पायजेब, पांच रुपए के सिक्कों की थैली जिसमें करीब 70 सिक्के थे। नकदी, सोने की एक अंगूठी ले गए। शुभम के कमरे से सोने के दो कंगन, सोने का एक हार, सोने की अंगूठी, चांदी की पायजेब, मोतियों का गिफ्ट सेट चोरी गया है।

सीढ़ियों से ऊपर चढ़ा चोर
अभिभाषक जोशी ने बताया दोपहर 3 से 5 बजे के बीच सीढ़ियों के रास्ते ऊपर चढ़े चोर ने वारदात की। स्टेशन रोड थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे। कमरे से निकला खोजी कुत्ता घर से थोड़ी दूर जाकर रुक गया। चोर का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज दिखवाए हैं।
स्कार्पियो चोरी हो चुकी है : दो साल पहले यहीं से अभिभाषक जोशी की स्कार्पियो चोरी हुई थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी परंतु चोर का पता नहीं चला। अभिभाषक जोशी ने बताया कि घटना से कुछ दिन पहले सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए उन्होंने ऑर्डर दिया है। कैमरा लगने से पहले ही चोरी हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3moER1E

No comments:

Post a Comment