राजधानी भोपाल में करवा चौथ के दो दिन पहले प्री-करवा चौथ सेलिब्रेट किया गया। प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन में महिलाएं राजपूताना अंदाज में नजर आईं। यहां सब ट्रेडिशनल ड्रेस पहनें और हाथों पर मेहंदी लगाए हुए थे। सभी ने बॉलीवुड व पंजाबी गानों पर डांस किया। इसके बाद अनेक प्रतियोगिताएं भी हुईं।
एनएच-12 क्रिएटिव वुमन्स क्लब के कार्यक्रम में महिलाओं ने मेरा पति मेरा देवता है पर अपने विचार भी रखे। यंग लेडीज ट्रेडिशनल राजस्थानी गेटअप के साथ काला चश्मा लगाकर शामिल हुईं। इसके साथ मेंबर्स ने खूब सेल्फी ली।
करवा चौथ पार्टी में पहली बार डिजाइनर मास्क में महिलाएं नजर आईं। सभी महिलाएं अपनी ड्रेस की मैचिंग का मास्क लगाए हुए थीं। कोरोना संकट के बाद चलन में आए मास्क को सभी ने अपनाया है। महिलाओं ने डिजाइनर और ड्रेस की मैचिंग के मास्क खरीदना भी शुरू किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/329DdIZ
No comments:
Post a Comment