Saturday, November 28, 2020

बालाजी व तरुण ऑयल मिलों पर जीएसटी के छापे, खंगाले दस्तावेज

शहर के 2 ऑइल्स इंडस्ट्रियों पर ग्वालियर से आई जीएसटी विभाग की टीमों ने छापामार कार्रवाई की। सुबह से चालू हुई कार्रवाई देर शाम तक चली। इस दौरान टीम में शामिल अफसरों ने सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। खबर है कि करोड़ों आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) पकड़ में आई है, लेकिन अफसर इसका खुलासा शनिवार को करेंगे। जानकारी के अनुसार शहर की बालाजी ऑइल्स मिल व तरुण ऑइल्स मिल के संचालकों की फैक्टरियों, दफ्तरों व घरों पर ग्वालियर से आई जीएसटी की टीमों ने शुक्रवार सुबह 8 बजे छापामार कार्रवाई की। पहले जीएसटी अफसर सिटी कोतवाली व सिविल लाइन पहुंचे।

यहां से इन्होंने फोर्स मांगा तो पुलिस लाइन से इन्हें फोर्स उपलब्ध कराया गया। इसके बाद 4 टीमों ने बालाजी ऑइल्स मिल व इनके संचालकों के घरों के साथ दफ्तरों पर भी छापा मारा। इस दौरान जांच टीमों ने 4 जगहों से दस्तावेज खंगाले, जिसमें करोड़ों रुपए के फजी बिलों के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट हड़पे जाने का मामला सामने आया। वहीं तेल मिल संचालकों पर कार्रवाई के बीच जीएसटी टीम ग्वालियर लौट गईं। टीमों ने दोनों मिल संचालकों के दस्तावेज सीज कर दिए हैं। शनिवार को दोबारा कार्रवाई की जाएगी। जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर यूएस वैस का कहना है कि हम शनिवार को कार्रवाई के बाद आपको पूरी जानकारी देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तरुण ऑयल मिल के दफ्तर में कागजों की जांच-पड़ताल करती टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33qln57

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA