Thursday, November 26, 2020

आईएसबीटी के बाहर से भरी जा रहीं सवारियाँ कोरोना संक्रमण के डर से भीतर नहीं जा रहे लोग

कोरोना के भय के कारण सवारियाँ आईएसबीटी के भीतर जाने से कतरा रही हैं। आलम यह है कि यहाँ आते ही सवारियाँ बाहर चौराहे पर बने फुटपाथ पर बैठ जाती हैं। फिर जैसे-जैसे उनके गंतव्य की बसें आती हैं वैसे-वैसे सवार होकर वे रवानगी लेती हैं। यह स्थिति कोरोना के भय के कारण आईएसबीटी के बाहर ज्यादा निर्मित हो रही है।

वैसे तो हमेशा से ही ज्यादातर सवारियाँ आईएसबीटी के बाहर से बसों में बैठना पसंद करती हैं, लेकिन महामारी के बाद स्थिति और खराब हो गई है। जो सवारियाँ भीतर जाया करती थीं वे भी अब चौराहे पर ही यहाँ वहाँ खड़े रहकर बसों का इंतजार करती नजर आती हैं। इससे चौराहे से निकलना मुश्किल हो जाता है। जाम के हालात बनते हैं। यहाँ चौराहे पर बची जगह पर ऑटो चालक कब्जा जमा लेते हैं।

बसों को बाहर से सवारी बैठाने पर मनाही हो
करोड़ों की लागत से तैयार आईएसबीटी सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है। यहाँ बसें सिर्फ पार्किंग के लिए आती हैं। बस ऑपरेटर्स भी भीतर से सवारी भरने की बजाय बाहर से ही सवारियाँ बैठाते हैं। सभी के अपने-अपने एजेंट हैं जो सवारियों को आईएसबीटी के बाहर ही रोक देते हैं और सवारियों से यह कह देते हैं कि उन्हें भीतर से बसें नहीं मिलेंगी। इस तरह सवारियाँ असमंजस में पड़ जाती हैं। जिम्मेदारों को बस ऑपरेटर्स पर सख्ती दिखाते हुए आईएसबीटी के बाहर से सवारी बैठाने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, ताकि शहर अपने महानगर के तबके को साकार कर सके, वरना यहाँ नजारा गाँव की भाँति प्रतीत होता रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People traveling from outside ISBT are not going inside for fear of Corona infection


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33hHomI

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA