Monday, November 2, 2020

हाईअलर्ट में दो घरों से सात लाख रुपए का माल समेट ले गए चोर; शहर के थाटीपुर और जनकगंज इलाके का मामला

शहर के थाटीपुर और जनकगंज इलाके में दो घरों के ताले तोड़कर चोर करीब सात लाख रुपए का माल समेट ले गए। चोरी की वारदात पिछले 24 घंटे में हुई। लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। यह हालात तब है, जब उपचुनाव को लेकर शहर में हाईअलर्ट है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। लेकिन फिलहाल चोरों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले हैं, जिनके जरिए चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

थाटीपुर: थाटीपुर स्थित ताराभाई कॉलोनी के रहने वाले गिर्राज पुत्र लालकृष्ण तिवारी पेशे से टेक्नीशियन हैं। उन्होंने टावर के मेंटेनेंस का काम लिया हुआ है। उनका घर सिरसौद गांव में भी है। उन्होंने गांव में भी दशहरा पर इलेक्ट्रिकल की दुकान खोली है। वह अपने परिवार के साथ शनिवार शाम को गांव गए थे। रविवार को जैसे ही घर लौटकर आए तो घर के ताले टूटे थे। अंदर सामान बिखरा हुआ था। अलमारी में रखे 6 तोले सोने के जेवरात, डेढ़ किलो चांदी और 50 हजार रुपए गायब थे। सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर गायब थी। फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाटीपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पुलिस ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे, जिसमें चोर नजर आ रहे हैं। इन फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। पुलिस को आशंका है कि चोरी करने वाले नशेड़ी हैं।

जनकगंज: जनकगंज स्थित गेंडे वाली सड़क के रहने वाले रवि कुशवाह बीती रात अपने परिवार के साथ घर से बाहर गए थे। इसी दौरान चोर उनके घर के ताले तोड़कर घर में घुसे और करीब तीन लाख रुपए का सामान समेट ले गए। जब वह घर लौटकर आए तो चोरी का पता लगा। इसके बाद जनकगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एक संदेही का नाम सामने आया है,इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है।

इन पर थी सुरक्षा की जिम्मेदारी: थाटीपुर थाने में पदस्थ हवलदार विभूति नारायण मिश्रा की शनिवार रात को गश्त थी। इसी दौरान चोरी हुई। वहीं शुक्रवार-शनिवार की रात जनकगंज थाने के एसआईआरएस सैनी गश्त पर थे। तभी गेंडे वाली सड़क पर चोरी हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीसीटीवी फुटेज में नजर आए चोर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kPqtyr

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA