Saturday, December 26, 2020

10वीं फेल है ठग और पढ़े लिखों को देता था नाैकरी

नंदरवाड़ा में 60 किसानाें के साथ 70 लाख की ठगी करने वाले आराेपी आदित्य राज काेबरा पत्नी रजनी भुसारे काे शुक्रवार काे पुलिस ने काेर्ट पेश किया था। काेर्ट ने पुलिस काे 29 दिसंबर तक का रिमांड दिया है। शातिर आदित्य राज काेबरा और उसकी पत्नी से पुलिस पूछताछ करेगी। टीआई संजय चाैकसे के मुताबिक आदित्यराज 10वीं फेल है। पचमढ़ी में टूरिस्ट्स से बातें कर खुद को पढ़ा लिखा साबित करने का हुनर सीखा।

जिस गांव में वह ठगी का मन बनाकर जाता था। वहां के पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी पर रखता था। खुद को बातों से अमीर बताता था ताकि किसी को शक न हो। टीआई संजय चाैकसे ने बताया 29 दिसंबर तक मिली है। आदित्य राज काेबरा से पूछताछ कर उसके द्वारा कई गांवाें में की गई ठगी और लाेगाें काे नाैकरी पर रखा था।

ठग बोला- रुपए लौटा दूंगा

सिवनी मालवा एसडीएम अखिल राठौर ने इस मामले में सुलह बोर्ड का गठन किया है। शुक्रवार शाम सुलह बोर्ड ने स्थानीय थाने में बैठक की। बोर्ड में नायब तहसीलदार नीलेश पटेल, मंडी निरीक्षक एके गौर, किसान प्रतिनिधि संतोष पटवारे और आरोपी आदित्य राज कोबरा रहे। आदित्य राज ने माना कि किसानाें से अनाज खरीदा है। उनके रुपए लाैटाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
10th was a thug and used to give written articles to Naikari


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hkvDBJ

No comments:

Post a Comment

Kusal Perera ruled out of India series due to injury: Report

from The Indian Express https://ift.tt/3rf5BoA