भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) जिन योजनाओं को बंद करने की तैयारियां हो चुकी थीं, उनको दोबारा शुरू करने के लिए फिर से कवायद शुरू हुई है। इसके तहत बुधवार को पीएस नगरीय प्रशासन नीतेश व्यास के सामने इन योजनाओं का प्रजेंटेशन दिखाया गया। 15 साल पुरानी इन 14 योजनाओं को दोबारा शुरू किए जाने संबंधी प्रस्ताव फिर से शासन को भेजने की तैयारी है। योजनओं को शुरू करने का अंतिम निर्णय शासन स्तर पर ही लिया जाना है। प्रजेंटेशन के वक्त टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अधिकारी भी मौजूद थे।
बीडीए ने 2006 से 2014 तक नवीन बायपास होशंगाबाद रोड, भैंरोपुर ट्रांसपोर्ट नगर और बॉटनीकल गार्डन जैसी योजनाएं तैयार तो की, लेकिन इन पर काम रफ्तार ही नहीं पकड़ पाया था। ऐसे में सरकार ने इन योजनाओं को बंद करने का फैसला किया था। जबकि, इन योजनाओं के लिए अलग-अलग हिस्सों में 2393 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था।
माली हालत खराब, तो कहां से आएगा बजट
अभी इन योजनाओं को शुरू करने की बात चली है, लेकिन इसके साथ ही मतभेद भी शुरू हो गए हैं। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ओर बीडीए के भी कुछ अधिकारियों का कहना है कि योजनाओं को शुरू करने से पहले यह भी देखना चाहिए कि बीडीए की आर्थिक स्थिति खराब है, ऐसे में स्कीम को पूरा करने के लिए बजट की व्यवस्था कैसे की जाएगी?
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qmMCaz
No comments:
Post a Comment